खूंटी प्रखंड के मान्हू गांव में गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

खूंटी: जिला भाजपा के द्वारा अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता की अध्यक्षता में खूंटी प्रखंड के मान्हू गांव में गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सर्व प्रथम अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलामू के पूर्व सांसद घुरन राम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को कांग्रेस ने हमेशा अपमानित करने का काम किया है।भाजपा सरकार ने उन्हें सम्मान देने के लिए पंचतिर्थ योजना लेके आया. अंबेडकर जी भारत के प्रथम व्यक्ति थे। जिन्होंने अर्थशास्त्र में पीएचडी किया था. लेकिन कांग्रेस ने उन्हें कानून मंत्री बना दिया। अगर उन्हें वित्त मंत्री बना दिया होता तो भारत कब का विश्वगुरु बन जाता. कांग्रेस ने साल 1952 और 1954 के चुनावों में भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को हराने के लिए षड्यंत्र किया और नेहरू के मंत्रिमंडल में मंत्री रहते हुए उन्हें रक्षा और विदेश मामलों की प्रमुख समितियों से बाहर कर अपनी दलित विरोधी मानसिकता का परिचय दिया.
प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने अपने सम्बोधन में कहा कि संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी दलित समाज को हक दिलाने का काम किया. आज हम एक जगह बैठे हैं तो यह अधिकार संविधान ने दिया है. उन्हीं के संविधान ने दलित समाज, पिछड़ी जाति को जन प्रतिनिधि बनने का अधिकार दिया. वोट देने का अधिकार दिया. दुनिया में सबसे ज्यादा पढ़ें लिखे व्यक्ति कोई है तो वो डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी हैं. महिलाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कि स्वयं सहायता समूह अटल बिहारी वाजपेयी जी की देन है. जिसमें शामिल होकर महिलाएं एक दूसरे के सुख-दुख में साथ देती है.
जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा अंबेडकर जी के जन्म दिवस को पखवाड़ा के रूप में मना रहा है. अंबेडकर जी ने स्वतंत्रता के बाद भारत की पहली कैबिनेट में कानून मंत्री के रूप में कार्य किया. उन्होंने सामाजिक न्याय और दलितों के अधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित किया.
प्रदेश मंत्री एसी मोर्चा के
निरज नायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने भारत के संविधान को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। सभी समाज को आगे बढ़ाने का काम किया वंचित लोगों को वोट देने का अधिकार दिलाया.
जिला महामंत्री संजय साहू ने मंच संचालन किया साथ ही उन्होंने बताया कि मानवता के मसीहा बाबा साहेब अंबेडकर ने शिक्षा पर कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा बाबा साहेब अंबेडकर का मानना था कि गरीब और वंचित समाज को अगर प्रगति करनी है तो इसका एक मात्र जरिया केवल शिक्षा है.
कार्यक्रम में स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक सह मिडिया सह प्रभारी महावीर राम ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मण्डल एसी मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र नायक ने किया.
कार्यक्रम में कार्यालय मंत्री किशन चंद कश्यप, राम नायक, रविंद्र नायक, दिलीप नायक, बजरंग नायक, अनूप नायक, विक्की शर्मा, रंजीत महतो, आनंद प्रधान, संतोषी देवी, प्रमिला देवी, अंजू शर्मा, अंजलि प्रसाद, इतवारी लोहरा, रीता उरांव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *