11लाख 15हजार रुपए देने के बाद भी विवेक आर्या को नहीं मिली गाड़ी,प्रेमसंस मोटर ने डील किया कैंसिल

प्रेमसंस मोटर पर पैसे लेकर गाड़ी नहीं देने का लगाया आरोप

रांची: राजधानी रांची के डोरंडा निवासी विवेक आर्या ने प्रेमसंस मोटर पर पैसे लेकर गाड़ी नहीं देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कंपनी पर गंभीर आरोप भी लगाया है।
विवेक आर्या ने कहा कि पिछले 30 जनवरी को मैंने मारुति की फॉर्न्स गाड़ी बुक किया था। इसके लिए कंपनी को एडवांस भी दिया। कुछ दिन के बाद कंपनी ने उसके ऊपर वाला मॉडल सिगमा ग्रांड वीटारा लेने के लिए फोर्स किया। मैने पांच लाख रुपए बैंक से लोन भी पास करवा दिया। चार मार्च को गाड़ी देने की बात कही गई थी। उक्त गाड़ी 5 मार्च को भी शो रूम में नहीं था। कुछ तकनीकी कारणों का हवाला देकर गाड़ी नहीं पहुंचने की बात मुझे बताया गया। उसके बाद कंपनी ने डेल्टा मॉडल लेने के लिए आग्रह किया और मुझे पूछे बगैर गाड़ी का इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन करा दिया। जब गाड़ी लेने गया तो मैंने जो अपनी पुरानी कार बेची थी उसमे दस हजार रुपए घटा दिया गया। उसके बाद 16अप्रैल को गाड़ी हमने मांगा तो 1लाख54000 हजार रुपए बकाया की मांग की गई। उसके बाद 18 अप्रैल को मुझे शो रूम में दो घंटे तक बैठा कर रखा गया। इसके साथ ही गाड़ी की बुकिंग को कैंसल कर दिया। यही नहीं मुझे बिल स्पीड पोस्ट से भेजने की बात कही गई।
उपभोक्ता विवेक आर्या ने कहा कि प्रेमसंस मोटर 8लाख की गाड़ी को14 लाख में बेच रही है। कंपनी राज्य सरकार और केंद्र सरकार को हर महीने लाखों रुपए का चूना लगा रही है। कंपनी के इस काली करतूत के खिलाफ 21अप्रैल को डोरंडा थाना में मामला दर्ज करवाऊंगा। जिसमे कंपनी के मालिक पुनीत पोद्दार,अवध पोद्दार,मैनेजर लिंगराज पट्टा जोशी और सेल्समैन शैलेश कुमार पर एफआईआर करूंगा।
वहीं इस मामले पर प्रेमसंस मोटर से मैनेजर लिंगराज पट्टा जोशी ने कहा कि विवेक आर्या गाड़ी का पूरा पैसा ही नहीं दे रहे हैं तो हमलोगों को मजबूरन डील का कैंसल करना पड़ा है। साथ ही कहा कि कंपनी पर कोई भी आरोप लगाने से पहले उसे साबित करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *