भगवान महावीर मेडिका अस्पताल में कर्मियों के मांसाहार सेवन की बात को मेडिकल डायरेक्टर ने किया खारिज
रांची: बरियातू स्थित भगवान महावीर मेडिका अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा मांसाहार सेवन की बात कुछ मीडिया में प्रकाशित हुई थी। इस खबर की पुष्टि के लिए बुधवार को मेडिका अस्पताल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर विजय कुमार मिश्र से किया गया तो उन्होंने पहले तो साफ इंकार कर दिया।
साथ ही कहा कि यह जैन समाज के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर के मूल्यों और सिद्धांतों पर मेडिका अस्पताल में कोई भी कमी मांसाहार करने की इजाजत नहीं है। यहां के कैंटीन में भी सिर्फ शाकाहार भोजन ही बनाए जाते हैं। लेकिन अस्पताल के कर्मी यदि घर से टिफिन में यहां लाते हैं और चोरी छुपे मांसाहार भोजन का सेवन करते हैं तो इसकी निगरानी कैसे की जा सकती है, हां यदि पकड़े जाते हैं तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

