डॉ. सतीश शर्मा की पहल पर हुआ गाइनकोलॉजिकल मैलिग्नेंसी अपडेट’ कार्यक्रम आयोजन
रांची: राजधानी रांची में शुक्रवार को पहली बार ‘गाइनकोलॉजिकल मैलिग्नेंसी अपडेट’ नामक एक महत्वपूर्ण चिकित्सकीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी पहल वरिष्ठ परामर्शदाता चिकित्सा कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सतीश शर्मा द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में राज्य भर से विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञों के साथ-साथ पैथोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट तथा टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (टीएमएच) वाराणसी से आए विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। रिम्स के गायनीकॉलोजी की HOD डॉ शशिबाला सिंह भी मौजूद थी , जिन्होंने टीम के साथ काम करने पर जोर दिया । वही डॉ एस सिंह ने कैंसर वैक्सीनेशन पर अधिक जोर दिया । सभी विशेषज्ञों ने स्त्री रोग संबंधी कैंसर पर अपने अनुभव साझा किए तथा नवीनतम अनुसंधानों पर प्रकाश डाला।
संगोष्ठी के दौरान प्रमुख रूप से डिम्बग्रंथि (ओवरी) एवं एंडोमेट्रियम (गर्भाशय की परत) से संबंधित कैंसर पर विस्तृत चर्चा की गई। इन बीमारियों की प्रारंभिक पहचान, उपचार के आधुनिक तरीके और मानसिक स्वास्थ्य पर इनके प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर विमर्श हुआ।
डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य चिकित्सकों के बीच संवाद को प्रोत्साहित करना और महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि रांची जैसे शहरों में भी उच्चस्तरीय चिकित्सा ज्ञान की पहुंच सुनिश्चित की जा सके।
यह कार्यक्रम चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो न सिर्फ चिकित्सकों के ज्ञानवर्धन में सहायक है, बल्कि आमजन के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा।

