11 मार्च 2025,मंगलवार का राशिफल एवम पंचांग
मेष राशि : के लिए करियर और कारोबार में प्रगति प्रदान करने वाला रहेगा। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं या नौकरी में बदलाव के लिए प्रयास कर रहे हैं उनको कल के दिन कोई सकारात्मक खबर मिलेगी और आप अपने प्रयास में सफलता पाएंगेो। आपको कल बिजनेस में अपनी मेहनत का अच्छा प्रतिफल मिलेगा। सहयोगियों से भी आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा जिससे आप अपने काम को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगें। कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारी का मूड भी अच्छा रहेगा जिससे आपको मांगने पर छुट्टी भी मिल सकती है। आपकी चाहत भी कल पूरी और और मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे।* 🪶 उपाय : आपको कल चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमानजी का लेपन करना चाहिए। यह आपके ऊपर आने वाले शनि के प्रतिकूल प्रभाव को भी कम करेगा।
🐂 वृषभ राशि : ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।
🪶 *उपाय :- आर्थिक स्थिति को अच्छा करने के लिए रात में चूल्हे की आग को दूध से बुझाएं।
👩❤️👨 *मिथुन राशि : के जातकों के लिए मंगलकारी रहेगा। आपका लंबे समय से अटका कोई काम पूरा हो सकता है। नौकरी में आप अपने सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाए रख पाएंगे और इनसे आपको अपेक्षित सहयोग भी मिलेगा। अच्छी बात यह भी है कि आप आप काम के साथ कल मौज मस्ती के पल भी दोस्तो के साथ बिता सकते हैं। आर्थिक मामलों में आपको आज कहीं से अचानक ही धन लाभ मिलने का संयोग बनेगा। बिजनेस करने वाले जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही अच्छा है। आपका फंसा हुआ माल भी निकल सकता है। कोई अच्छी डील मिल जाने से आपकी मोटी कमाई होगी। पारिवारिक जीवन में भी आपके कल सुख और जीवनसाथी से तालमेल बना रहेगा।*
🪶 *उपाय : आपको कल लाल वस्त्र धारण करके मंगल के मंत्र ओर क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः का जप करना चाहिए। किसी शुभ काम के लिए यात्रा पर जाएं तो शहद चाट लेना चाहिए। 🦀 *कर्क राशि : बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। आज का दिन मज़े करने के लिहाज़ से बढ़िया है, इसलिए अपनी पसंदीदा चीज़ों और काम का लुत्फ़ उठाएँ। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।* 🪶 उपाय :- अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेने के लिए अपने घर का मध्य स्थान (ब्रह्म स्थान) साफ रखें।
🦁 सिंह राशि : मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। शाम को दोस्तों के साथ घूमें-फिरें, क्योंकि यह आपके लिए इस वक़्त बहुत ज़रूरी है। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।
🪶 उपाय :- सोते समय एक तांबे के पात्र में जल रखकर अगली सुबह घर के पास वाले पेड़ की जड़ में उस जल को डालने से सेहत अच्छी रहेगी।
👰🏻♀ *कन्या राशि : भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।_
🪶 *उपाय :- अपने बड़े भाई के विचारों का सम्मान करने व उनकी बात मानने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।*
⚖️ तुला राशि : जातकों के लिए भाग्य में वृद्धि करने वाला रहेगा। आपको कुछ ऐसे स्रोत से लाभ मिल सकता है जिसकी आपको उम्मीद भी नहीं होगी। आपको अपना पैसा वापस मिल सकता है। नौकरी में आपको कल कुछ ऐसी जिम्मेदारी मिल सकती है जिससे आपका महत्व और प्रभाव बढेगा। आपकी कमाई में वृद्धि होने से भी आपको खुशी मिलेगी। आपके द्वारा पूर्व में किए गए काम को लेकर आपको प्रोत्साहन और प्रमोशन मिलने का चांस रहेगा। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत ठीक नहीं चल रही है तो उनकी सेहत और स्वास्थ्य में सुधार होगा। किसी पूर्व परिचित मित्र से आपकी अचानक मुलाकात होगी और आपको उनसे कुछ नई जानकारी मिलेगी। भौतिक सुख साधन मिलने का भी संयोग बनेगै।
🪶 उपाय : बजरंगबाण का पाठ करें और किसी जरूरतमंद व्यक्ति को मसूर की दाल का दान करें।
🦂 वृश्चिक राशि : के लिए कल का दिन लाभ और उन्नति प्रदान करने वाला रहेगा। ऐसे में आप कल के दिन आलस्य त्याग कर जिन क्षेत्रों में भी प्रयास करेंगे उसमे आपको सफलता मिलेगी। सितारे यह भी कहते हैं कि आपको कोई चाहत भी कल पूरी होने की आपको खुशी होगी। नौकरी में आपका प्रभाव और महत्व बढ़ेगा और आप सहकर्मियों के साथ मनोरंजक पल भी बिता सकते हैं। कल के दिन दिन आपके विरोधी और शत्रु भी आपके प्रभाव को देखकर शांत रहेंगे। छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के मौका मिलेगा। और प्रतियोगिता में कल के दिन आप सफलता पाएंगे। सरकारी से संबंधित काम भी कल आपका बनता दिख रहा है।
🪶 उपाय : आपको कल के दिन मंगल स्तोत्र का पाठ करना चाहिए और साथ ही क्रोध से बचना चाहिए।
🏹 धनु राशि : आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। अपनी कोशिशों को सही दिशा दें और आपको असाधारण क़ामयाबी से नवाज़ा जाएगा। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।
🪶 उपाय :- फिटकरी से दाँत साफ़ करना आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा।
🐊 *मकर राशि : जातकों के लिए प्रगतिदायक रहेगा। आपकी राशि पर चंद्रमा की शुभ दृष्टि होने से आप कठिन कार्य को भी धैर्य और संयम से पूरा कर पाने में सफल होंगे। नौकरी में कल आप अपना काम समय पर पूरा करके दोस्तों के साथ मनोरंजक समय बिताएंगे। अगर आपके कार्यक्षेत्र में प्रमोशन की बात चल रही है तो इस मामले में आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी। परिवार में भाइयों से आपके रिश्ते मधुर रहेंगे और आपको उनसे अपेक्षा अनुसार सहयोग भी मिलेगा। आपको कल के दिन विदेश से भी अच्छी खबर मिल सकती है। और बच्चों की सफलता से भी आपका मन प्रसन्न रहेगा। दीर्घकालीन निवेश करने के लिए दिन अच्छा है। 🪶 *उपाय : दिन को शुभ बनाए रखने के लिए आपको कल किसी से भी कर्ज या उधार लेने से बचना चाहिए। कौए को रोटी देना आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा।* ⚱️ कुम्भ राशि : नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।
🪶 उपाय :- इमली के पेड़ को जल से सींचने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
🐬 मीन राशि : आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।
🪶 उपाय :- जौ के आटे की गोलियाँ बनाकर मछलियों को खिलाने से पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा।
🤷🏻♀ आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएँ
🔅 कृपया ध्यान दें👉_
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
🌞 ll~ वैदिक पंचांग ~ll 🌞*
🌤️ दिनांक – 11 मार्च 2025
🌤️ दिन – मंगलवार
🌤️ विक्रम संवत – 2081
🌤️ शक संवत -1946
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – वसंत ॠतु
🌤️ मास – फाल्गुन
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – द्वादशी सुबह 08:13 तक तत्पश्चात त्रयोदशी
🌤️ नक्षत्र – अश्लेशा 12 मार्च रात्रि 02:15 तक तत्पश्चात मघा
🌤️ योग – अतिगण्ड दोपहर 01:18 तक तत्पश्चात सुकर्मा
🌤️ राहुकाल – शाम 03:48 से शाम 05:17 तक
🌤️ सूर्योदय 06:05
🌤️ सूर्यास्त – 05:45
👉 दिशाशूल – उत्तर दिशा मे
🚩 व्रत पर्व विवरण- भौमप्रदोष व्रत
💥 विशेष- द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
👉🏻 11 मार्च को प्रदोष व्रत पर कर्ज निवारक विशेष उपाय⤵️
🌷 आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो 🌷
➡ 11 मार्च 2025 मंगलवार को भौम प्रदोष योग है ।
🙏🏻 किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भौम प्रदोष योग हो, उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :
👉🏻 ये मंत्र बोले :–
🌷 ॐ भौमाय नमः
🌷 ॐ मंगलाय नमः
🌷 ॐ भुजाय नमः
🌷 ॐ रुन्ह्र्ताय नमः
🌷 ॐ भूमिपुत्राय नमः
🌷 ॐ अंगारकाय नमः
👉🏻 और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-
🌷 धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम |
कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगलम प्रणमाम्यहम ||
🌷 होली में क्या करें 🌷
🙏🏻 होली की रात्रि चार पुण्यप्रद महारात्रियों में आती है। होली की रात्रि का जागरण और जप बहुत ही फलदायी होता है।
➡ ऋतु-परिवर्तन के 10-20 दिनों में नीम के 15 से 20 कोमल पत्तों के साथ 2 काली मिर्च चबाकर खाने से वर्ष भर आरोग्य दृढ़ रहता है। बिना नमक का भोजन 15 दिन लेने वाले की आयु और प्रसन्नता में बढ़ोतरी होती है।
💥 होली के बाद खजूर खाना मना है।
👉🏻 बाजारू केमिकलों से युक्त रंगों के बदले पलाश के फूलों के रंग से अथवा अन्य प्राकृतिक रंगों से होली खेलनी चाहिए। इससे सप्तरंगों व सप्तधातुओं का संतुलन बना रहता है।
👉🏻 अन्य कुछ प्राकृतिक रंगः मेंहदी पाऊडर के साथ आँवले का पाऊडर मिलाने से भूरा रंग। चार चम्मच बेसन में दो चम्मच हल्दी पाऊडर मिलाने से अच्छा पीला रंग बनता है। बेसन के स्थान पर आटा, मैदा, चावल का आटा, आरारोट या मुलतानी मिट्टी का भी उपयोग किया जा सकता है।
👉🏻 दो चम्मच हल्दी पाउडर दो लीटर पानी में डालकर अच्छी तरह उबालने से गहरा पीला रंग प्राप्त होता है।
🍏 आँवला चूर्ण लोहे के बर्तन में रात भर भिगोने से काला रंग तैयार होता है।
🙏🏻 क्या करें क्या न करें पुस्तक से

