मुरहू प्रखंड कार्यालय में हुई विभागीय समीक्षा बैठक,कई मुद्दे पर चर्चा

खूंटी: मुरहु प्रखण्ड सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बेठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख एलिस ओड़िया ने की। बैठक में आये हुए सभी पंचायत समिति सदस्यों का स्वागत किया गया । बैठक का संचालन अरुण कुमार साबू ने किया।
मौके पर उप प्रमुख अरुण साबू ने कहा कि आंगनबाड़ी के कार्यशैलियों से मैं हताश हूं।उन्हें पूर्व की बैठक में लिए गए आदेशों का अनुपालन हेतु कार्यालय से प्रतिवेदन देने के पश्चात भी अनुपालन समर्पित नहीं किया।इसके साथ ही बैठक में अन्य विभागों की समीक्षा के दौरान जनहित में कार्य को बढ़ाने और नियमित भुगतान करने सहित अन्य निर्णय लिया गया था। जैसे अबुआ आवास भुगतान करते हुए सुयोग्य लाभुकों का चयन, प्रधानमंत्री आवास, ग्रीन कार्ड, मांईयां सम्मन योजना के तहत अयोग्य लाभुकों का चयन कर कार्ड से नाम हटाया जाना। सहित निर्णय लिए गए थे। उप प्रमुख ने शिक्षा विभाग ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की अनुपस्थित पर असंतोष जताया।साथ ही आंगनबाड़ी के कार्यों पर असंतोष जाहिर किया ।
वहीं अंचल अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को उनके कार्यालय में समाधान केंद्र का शुरुआत किया गया है जो जनहित काफी लाभकार होगा ।उप प्रमुख ने पंचायत समिति के आमदनी के लिए योजना के तहत कार्य लेने हेतु सभी सामिति सदस्य से आग्रह किया।
शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि लगभग 4500 बच्चों के आधार कार्ड आज भी लंबित है। जिसे बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र में विलंब का करना बताया। जिसे त्वरित संधान करते हुए अंचलाधिकारी ने कहा कि फर्म 14 सांख्यिकी विभाग से लेकर माता पिता भरे और आवेदन कर दे कार्य हो जायेगा ।
उप प्रमुख ने बैठक में सरकार के अबुआ आवास के सम्बंध में कहा कि योजना का बोर्ड लागये जाय।
पशुपालन विभाग से उप प्रमुख ने कहा कि योजना का संचालन लाभुकों को ट्रेनिग देकर ही करे, अन्यथा आजीविका योजना खराब हो रहा है ।
मनरेगा की समीक्षा में मनरेगा पदाधिकारी ने बताया कि लंबित योजना को लागू करने हेतु विभाग के पास राशि स्वीकृति हुतु फाइल गई है।
बैठक में मुरहू साइको थाना ,वन विभाग ,इसके अलावा वैसे और भी विभाग थे जो नहीं आये। प्रमुख ने कहा कि स्पस्टीकरण पूछा जाए ।
बैठक में मुरहु में एक ऑटो स्टैंड अस्थाई तोर पर हो इसके लिए स्थान चिन्हित करने हेतु कहा गया।
जल नल योजना के तहत विभाग से उप प्रमुख अरुण साबू ने बताया जिन क्लस्टरके योजना पूरी हो गई है। उसका लिस्ट दे औऱ जिन कलस्टरके कार्य चल रहा है उसकी जानकारी दे। गुणवत्ता पूर्वक कार्य स्वेदक करे इसे आश्वात करे।
सहकारिता विभाग की पदाधिकारी ने प्रखण्ड के कार्यो की जानकारी लेकर अगली बैठक में आने हेतु आग्रह किया गया कहा सहकारिता के अंर्तगत योजना की जांच की जा रही है ।
प्रमुख ने बैठक में कहा कि आने वाले समय मे योजना की जांच होगी।इससे पहले आप अयोग्य लाभुकों की सूची बना ले और उसे ततकाल रद्द करे।
संसद प्रतिनिधि ने कल्याण विभाग से कहा कि सरकार की आपूर्ति साइकिल को इस माह के अंत तक वितरण कर सम्पात करे।
बैठक में 12 मार्च को प्रखण्ड परिसर में रंगों का पर्व होली मनाने का निर्णय लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *