खूंटी जिले में पहली बार NEET परीक्षा का होगा आयोजन

खूंटी: खूँटी जिले में पहली बार NEET परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आज समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जानकारी दी कि खूँटी जिले में लगभग 140 परीक्षार्थी NEET परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को किया जाएगा, जिसके लिए उर्स लाइन कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय, खूंटी को परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया है। बैठक में परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करने एवं परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने एवं समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, डीआईओ समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *