राउंडटेबल के अविनाश जैन एवं पौरुष जैन को मिला भगवान बिरसा मुंडा अवॉर्ड ऑफ एक्सेलेन्स
रांची: ग्राम उत्थान सेवा समिति द्वारा प्रेस क्लब रांची में आयोजित नैशनल कॉनफ़्रेंस ऑन पोल्यूशन एंड ग्लोबल वॉर्मिंग में बेहतरीन समाज सेवा के लिए राँची समारीटन राउंडटेबल के अध्यक्ष अविनाश जैन एवं पौरुष जैन को शहीद भगवान बिरसा मुंडा भगवान सिद्धू कानहु अवॉर्ड ऑफ एक्सेलेन्स से सम्मानित किया गया।
अविनाश जैन एवं पौरुष जैन कई सामाजिक संस्थाओं से कई वर्षों से जुड़े हुए हैं एवं समाज सेवा में उन्होंने अपना सदैव योगदान दिया है। उन्होंने राउंडटेबल के माध्यम से में राँची एवं आसपास के छेत्र में पचास से अधिक स्वास्थ एवं नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया है, साथ ही राउंडटेबल ने ज़रूरतमंद बच्चों के लिए पारसनाथ पब्लिक स्कूल में आठ क्लासरूम एवं टोईलेट ब्लॉक का निर्माण करवाया है।
अविनाश जैन राँची समारीटन राउंडटेबल के अध्यक्ष है।
पौरुष जैन राँची राउंडटेबल 244 के मीडिया कन्वेनर हैं।
पौरुष जैन ने कहा की जिस समाज ने आपको पाल कर बड़ा किया है, हर इंसान की ये ज़िम्मेदारी है की वो समाज का ऋण चुकाए।
राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल युवाओं की एक संस्था है जो समाज के कमजोर वर्ग की हमेशा मदद करते है एवं स्कूल क्लासरूम लाईब्ररी टोईलेट ब्लॉक का निर्माण करतीं हैं।

