नेवरी से 17 किलोमीटर की श्री श्याम ध्वजा निशान पदयात्रा 2 मार्च को, तैयारियां पूरी
रांची: श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के तत्वाधान मे श्री श्याम प्रभु का ध्वजा निशान पदयात्रा की तैयारीयां पूरी कर ली गई है, श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के संयोजक गोपाल मुरारका एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि 2 मार्च दिन रविवार को श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा रांची के नेवरी विकास विद्यालय के समीप श्री दुर्गा मंदिर से सुबह 8 बजे बाबा श्री श्याम का ध्वजा पदयात्रा शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो बूटी मोड़, बरियातू रोड, सर्कुलर रोड, कचहरी रोड, मेन रोड, अप्पर बाजार भ्रमण करते हुए श्री खाटू श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में ध्वजा निशान अर्पित के साथ समाप्त होगी। इस यात्रा की दूरी श्री खाटू धाम की परंपरा अनुसार 17 किलोमीटर रिंगस से खाटू धाम की है। 2 मार्च को नेवरी जाने हेतु सुबह 6 बजे से 6:30 बजे तक हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर से बस की व्यवस्था भी श्याम भक्तों के लिए उपलब्ध रहेगी। नेवरी धाम से रांची धाम तक की 17 कि.मी. की श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा में सैकड़ो श्याम भक्त शामिल होंगे। भक्तों के लिए यात्रा के मध्य में भक्तों के लिए विश्राम, शुद्ध पेयजल, शरबत, भोजन प्रसादी की अनुपम व्यवस्था की गई है। तथा पदयात्रा में श्याम भक्त पारंपरिक पोशाकों के साथ श्री श्याम ध्वजा को लहराते हुए सुमधुर भजनों से पूरे वातावरण को खाटू श्री श्याम भक्तिमय करेंगे। पूरे मार्ग में जगह-जगह कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा भी श्याम भक्तों का स्वागत किया जाएगा। इस यात्रा में जो भी भक्त सम्मिलित होना चाहते हैं वे अति शीघ्र संपर्क कर अपना नाम लिखवा कर ध्वजा पदयात्रा निशान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु- हरिशंकर परशुरामपुरिया,ललित कुमार पोद्दार, गोपाल मुरारका,राजेश ढांढनियां,अशोक लाडिया,रवि चौधरी,संजय परशुरामपुरिया, मनोज खेतान,प्रवीण सिंघानिया, विष्णु चौधरी,हेमंत जोशी,आनंद चौधरी,प्रदीप अग्रवाल,रोहित अग्रवाल,प्रमोद परशुरामपुरिया, अमित शर्मा,संजय सर्राफ,नवीन डोकानियां,निकुंज पोद्दार,सूरज लोधा,सहित अन्य श्याम भक्त अपना पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।

