भगवान महावीर मेडिका अस्पताल ने ओडीआर में दी हृदयगति रुकने से निपटने की ट्रेनिंग

मेडिका के डॉ रोहित एवं सीओपी हेड श्वेता उपस्थित

रांची: भगवान महावीर मेडिका सूपरस्पेशीयलिटी अस्पताल द्वारा बेसिक लाइफ़ सपोर्ट ट्रेनिंग सेशन का आयोजन रौक गार्डेन राँची स्थित रेस्तराँ ओडीआर में किया गया।
भगवान महावीर अस्पताल एवं रीसर्च सेंटर (ट्रस्ट) के सहयोग से इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। भगवान महावीर हॉस्पिटल एवं रीसर्च सेंटर संस्था के चेयरमैन संतोष जैन पाटनी, सचिव पंकज सेठी हैं। इस ट्रेनिंग सेशन को भगवान महावीर मेडिका की कम्यूनिटी आउटरीच प्रोग्राम (सीओपी) हेड श्वेता सिंह, डॉक्टर रोहित सेंगर ने लीड किया। इस ट्रेनिंग को आयोजित करने में मेडिका राँची के निदेशक आबिद तौकीर, बिभूति भूषण, साथ ही ऑन द रौक्स रेस्तराँ के निदेशक अरविंद राजगढ़िया, सिद्धांत सुमन, भगवान महावीर हॉस्पिटल एवं रीसर्च सेंटर ट्रस्ट के पब्लिक रीलेशन एवं वेलफ़ेयर कमिटी के चेयरमैन पौरुष जैन का विशेष योगदान रहा। रेस्तराँ के तीस से अधिक एम्प्लॉईज़ को मेडिका अस्पताल की टीम ने ये ट्रेनिंग दी।
बेसिक लाइफ़ सपोर्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम एक ऐसा ट्रेनिंग प्रोग्राम है जिसमें आपातकाल स्वास्थ स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी जाती है। इस ट्रेनिंग में अगर किसी व्यक्ति की हृदय गति रुक जाती है तो इसे तुरंत सीपींआर दे कर कैसे हृदयगति वापस लायी जाए, इसकी फ़िज़िकल ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग में सफल होने पर उस व्यक्ति को सर्टिफिकेट दे कर प्रमाणित किया जाता है उसने यह ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।
इस ट्रेनिंग की सबसे ख़ास बात यह है की इससे आप किसी को आपात स्थिति में जीवनरक्षक बन कर जीवनदान दे सकते हैं।
मेडिका राज्य का एकमात्र अस्पताल है जो कम्यूनिटी आउटरीच प्रोग्राम के तहत बेसिक लाइफ़ सपोर्ट ट्रेनिंग करवाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *