सीसीएल कोल इंडिया के मैराथन में मुरहू के शंकर साबू और भाग्यश्री साबू ने लिया हिस्सा,क्षेत्र के लोगों ने दी बधाई

रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान से रविवार को सीसीएल कोल इंडिया के द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन में देश के करीब 8700 धावकों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि देश के चर्चित मुक्केबाज मेरी कोम ने हरी झंडी दिखा कर मैराथन का उद्घाटन किया। वहीं सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह सहित कई सीसीएल के अधिकारी उपस्थित हुए।मैराथन क्रमशः 5 ,10,21,42 किलो मीटर के लिए था।
मैराथन में खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड के साबू परिवार के शंकर साबू ने भी भाग लिया। शंकर साबू पूर्व से धावक रहे हैं। भारत में हुए लगभग 50 मैराथन में सफल प्रतिभागी भी रहे हैं। इन्होंने 21 किलोमीटर की मैराथन में हिस्सा लिया। वहीं उप प्रमुख अरुण साबू ने शंकर साबू से पूछा कि, 42 किलोमीटर के लिए क्यों नहीं भाग लिया तो बहुत खूबसूरती के साथ कहा कि मेरे साथ मेरी बहु श्रीमती भाग्यश्री साबू ने पूर्व के रांची के इस मैराथन में 10 किलोमीटर दौड़ में भाग लिया था और सफल प्रतिभागी बनी थी। उन्होंने आज के मैराथन में 21 किलोमीटर दौड़ने की इच्छा जाहिर की जिसे मैं अपने साथ पूरा करने के सहयोग किया और भाग्यश्री साबू सफल रही। इन्होंने 1 घंटा 59 सेकेंड में अपना मैराथन पूरा किया ।
शंकर साबू की पत्नी रुचि साबू जो ब्ब्रिजफोर्ड स्कूल करमटोली की प्राचार्या है। उन्होंने भी बधाई दिया।
वहीं साबू परिवार में काफी खुशी है और मुरहू के उपप्रमुख अरुण साबू ने अपने भाई और बहू को बधाई दिया है। साथ ही कहा कि आज के इस मैराथन को पूरा कर मैडल प्राप्त कर अपने खूंटी जिले और मुरहू का नाम रोशन करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि इनकी प्रेरणा से मुरहू क्षेत्र से और भी कई धावक मैराथन लिए तैयार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *