चंदाघासी में बासुदेवम बैंक्वेट हॉल का राजद नेता गौरीशंकर यादव ने किया उद्घाटन
रांची: राजधानी रांची के चंदा घासी में शुक्रवार को बासुदेवम बैंक्वेट हॉल का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन हुआ। राजद नेता गौरीशंकर यादव और उनकी पत्नी फूल कुमारी गृह प्रवेश पूजन पर बैठे। गृह पूजन से पहले उन्होंने भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना किया। उसके बाद चंदा घासी में अलग अलग कुआं में एक सौ एक महिलाओं ने कलश में जल भरा और कलश यात्रा में शामिल हुई। वहीं पुरोहितों के द्वारा द्वार पूजन,गौ पूजन कर गृह प्रवेश कराया। इसके बाद पूजन फिर से प्रारंभ हुआ जो शाम चार बजे तक चला। वहीं राजद नेता गौरीशंकर यादव ने कहा को बासूदेवम वेंक्वेट हॉल बनकर तैयार हो चुका है और आज इसका हम लोगों ने गृह प्रवेश किया है। यह वेंक्वेट हॉल शादी ब्याह और पार्टी के लिए दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि लाल कार्डधारियों के लिए यह वेंक्वेट हॉल बहुत ही कम रुपए में भाड़े पर दिया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश युवा राजद अध्यक्ष रंजन यादव,शैलेन्द्र यादव,राहुल यादव सहित कई राजद के नेता हुए उपस्थित।

