कोलकाता में मां काली के दरबार में सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन
रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन ने गुरुवार को कोलकाता स्थित कालीघाट शक्ति पीठ मंदिर का दर्शन करने पहुंची। इस दौरान पूरे विधि विधान से मां काली की पूजा अर्चना कर झारखंड राज्य की उन्नति सुख समृद्धि तक खुशी की कामना की।

वे बंगाल में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को गए थे। वहां कार्यक्रम हिस्सा लेने के बाद कालीघाट शक्तिपीठ मंदिर गए। उन्होंने पूरी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की, साड़ी चढ़ाई और पूजा के बाद भगवान से आशीर्वाद लिया। करीब आधे घंटे तक मंदिर में रहे। वहीं सीएम ने कोलकाता के सबमिट में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई सारी घोषणाएं की। उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्री के मुकेश अंबानी सहित कई दिग्गज उद्योगपतियों से मुलाकात किया। कालीघाट पूजा अर्चना के बाद सीएम और उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन रांची के लौट गए।

