नागरिक सुविधा से जुड़ी समस्याओं की समीक्षा बैठक चेंबर भवन में हुई

रांची: नगर निगम/परिषद् और नगर पंचायत से संबंधित समस्याओं पर मंगलवार को चैंबर भवन में बैठक हुई। नगर विकास विभाग द्वारा प्रस्तावित भवन नियमितीकरण योजना को प्रभावी करने में होनेवाले विलंब पर सदस्यों ने चिंता जताई और सरकार से इसपर त्वरित कार्रवाई की मांग की। बाजार टांड स्थित दुकानों के किराया विवाद के समाधान में विलंब पर भी चिंता जताई गई और कहा गया कि निरंतर प्रयासों के बावजूद विभागीय उदासीनता से दुकानदार मानसिक रूप से परेशान हैं। रांची नगर निगम किरायेदार संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि बाजार टांड में आवंटित दुकानों में अतिरिक्त संरचना निर्माण के कारण किराया, ब्याज और उसपर फाइन की दर जुडते-जुडते काफी अधिक हो गई है जिस कारण यह मामला जटिल हो चुका है। दुकानदारों की समस्या को वास्तविक बताते हुए चैंबर के आरएमसी उप समिति के चेयरमेन अमित शर्मा ने जल्द ही इस मामले में नगर प्रशासक से मिलकर कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। शहर के कई क्षेत्रों में ट्रॉफिक लाईट की कमी, डिवाईडर पर पेंट तथा रिफ्लैक्टर नहीं होने के कारण नियमित रूप से हो रही सडक दुर्घटना पर भी उन्होंने चिंता जताई।
रांची मास्टर प्लान 2037 में संशोधन हेतु भू-मालिकों द्वारा समर्पित किये गये आवेदन पर कार्रवाई में हो रहे विलंब पर भी सदस्यों ने चिंता जताई। कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल ने कहा कि निगम के आमंत्रण पर काफी संख्या में शहरवासियों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसकी जनसुनवाई कर निगम द्वारा नगर विकास विभाग को विचार के लिए भेंज दिया गया है। पिछले ढाई वर्षों से विभागीय निर्णय नहीं होने के कारण भू-मालिक अपनी भूमि का प्रभावी ढंग से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। सदस्यों ने इस मामले में विभागीय उदासीनता पर चिंता जताई और अतिशीघ्र इसपर विचार का आग्रह किया। सदस्यों की चिंता को देखते हुए जल्द ही नगर विकास विभाग के सचिव से मिलकर वार्ता करने की सहमति बनाई गई।
शहर के मुख्य व्यवसायिक केंद्र अपर बाजार में शौचालय की पर्याप्त सुविधा नहीं होने से होनेवाली कठिनाई पर चर्चा करते हुए कहा गया कि अन्य शहरों की भांति अपर बाजार में भी पे एंड यूज जैसी शौचालय सुविधा उपलब्ध कराने की पहल निगम को करनी चाहिए। बरसात के समय शहर के विभिन्न क्षेत्रों में (विशेषकर बडा तालाब, सेवा सदन पथ के आसपास के क्षेत्रों में) होनेवाले जल-जमाव की समस्या पर चिंता जताते हुए कहा गया कि नालियों की प्रॉपर सफाई नहीं किये जाने और जल निकासी की सुविधा नहीं होने के कारण इस समस्या से नागरिकों को हर साल समस्या होती है। जरूरी है कि निगम द्वारा समय से पूर्व कार्रवाई की जाय ताकि बरसात के समय नागरिकों को इस समस्या से न जूझना पडे। शहर में मल्टी लेवल पार्किंग की आवश्यकता बताते हुए सदस्यों ने बकरी बाजार, मेन रोड टैक्सी स्टैंड, रतन टॉकीज समेत अन्य स्थानों पर मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा विकसित करने के लिए नगर निगम से कार्रवाई की मांग की। सर्वसम्मति से पुनः 15 दिन में समीक्षात्मक बैठक का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य सह आरएमसी उप समिति चेयरमेन अमित शर्मा, मुकेश अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी, रांची नगर निगम किरायेदार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश छापडिया, शंकर झा, सदस्य अजीत साहू, अजय साहू, विकास प्रकाश गुप्ता, आनंद जालान, राजीव रंजन मिश्रा उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनिल सरावगी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *