वार्षिक खेल कूद महोत्सव का आयोजन
खूँटी : रनिया प्रखंड के आर सी प्राथमिक मध्य विधायल सौदे में बुधवार को वार्षिक खेल कूद महोत्सव का आयोजन स्कूल प्रबधक की ओर से किया गया था जिसमे मुख्यअतिथि के रूप में विधायक सुदीप गुड़िया जी उपस्थित रहे।
विधालय प्रबंधक समिति की ओर से विधायक को अंगवस्त्र, ,गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
खेल महोत्सव में सम्बोधन करते विधायक ने आयोजक समिति का बेहतर प्रदर्शन धन्यवाद दिया सभी बच्चे-बच्चियां का उज्वल भविष्य के लिए दुआ किये और प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी बच्चे-बच्चिया को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामना दिए .
आज कार्यक्रम में प्रधानचार्य ,सिप्रियन डाग ,फादर गाब्रियल बारला ,माधुरी समद ,टेरेसा कुजूर ,मरिया टोपनो ,देवनाथ मघइया ,जिब्राईल मिया ,राहुल केशरी ,अरमान टोपनो ,सुहेल खान ,अमित बडिंग़ मौजूद रहे