उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की हुई बैठक,दिए निर्देश

खूँटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में गत एक माह के दौरान खनिज पदार्थों के अवैद्य खनन एवं परिवहन की रोकथाम की दिशा में संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि खनिजों के अवैद्य खनन स्थलों को चिन्ह्ति कर जिला खनन टास्क फोर्स टीम आपस में समन्वय बनाकर अवैद्य खनन एवं परिवहन के मार्गों पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी, एमवीआई, सीओ एवं थाना प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्रवाई का निदेश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष छापामारी अभियान चलाया जाए।
बैठक में उपायुक्त ने कैटेगरी 1 अंतर्गत पंचायत स्तर के घाटों को सक्रिय करने एवं मुखिया समेत अन्य पंचायत स्तरीय जन प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। संचालित स्टॉक यार्ड से बालू प्राप्त करने को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। वहीं स्टॉक यार्ड द्वारा यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होने पर जांच एवं कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
उल्लेखनीय है कि खूँटी जिला में झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (JSMDC) द्वारा संचालित डोरमा एवं पाण्डु बालू स्टॉक यार्ड से बालू की खरीदी जा सकती है, इसके लिए वेबसाइट jsmdc-sand.jharkhand.gov.in पर पंजीकरण कर बालू प्राप्त किया जा सकता है। साथ हीं 6 निजी स्टॉक यार्ड भी संचालित है। इनमें सोदे रानिया, बकसपुर जरियागढ़, अरमेरा तोरपा, सर्गेया अड़की, मेरोमबीर रनिया एवं तपकरा स्थित स्टॉक यार्ड शामिल है।
इस बैठक में अपर समाहर्ता, एसडीपीओ, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई खूंटी, एनडीसी सहित अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *