यूनियन बैंक ऑफिसर एसोसिएशन ने क्रिकेट मैच का आयोजन किया

रांची: यूनियन बैंक ऑफिसर एसोसिएशन झारखंड के तत्वाधान में शनिवार को अरगोड़ा मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें शामिल होने के लिए खिलाड़ियों का एक दल अमित कुमार पांडे के नेतृत्व में जमशेदपुर से आया हुआ था वहीं रांची टीम का नेतृत्व अनीश भारती तथा देवजीत दत्ता कर रहे थे।
मैच में राची टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए १५५ रन बनाए जबकि जमझेदपुर की पूरी टीम १०० का आंकड़ा ही पार कर पाई।

जमझेदपुर के खिलाड़ी श्री प्रसाद को सर्व श्रेष्ठ बैट्समैन तथा श्री अनीश भारती को सर्व श्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में चयन किया गया।

AIBOC संगठन के महासचिव श्री ज्योतनेश्वर पाण्डेय तथा अध्यक्ष श्री उज्जवल लकड़ा द्वारा विजयी टीम तथा सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *