ट्रैकटर और लियो ओलटो में टक्कर :
रामगढ़: शुक्रवार की संध्या करीब छह बजे रजरप्पा रोड़ चाड़ी, गोला मोड़ के पास एक ट्रैक्टर जो रजरप्पा की ओर से और लियो आलटो गाड़ी नंबर जे.एच-24बी- 5092 जो गोला की ओर से, के बीच सीधे आमने -सामने से टक्कर हो गई। ट्रैक्टर बालू से भरा हुआ था और कहा जाता है कि गाड़ी काफी गति में थी ।इसके कारण ट्रैक्टर का अगला हिस्सा दो टुकडों में टूट गया ।सामने वाली गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में बैठे एक-दो को चोट आई जिनहें एबुंलेश108 से गोला अस्पताल भेजा गया । घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राईवर फरार हो गया ।
कहा जाता है कि इसी गाड़ी से तीन महीने पूर्व रजरप्पा मंदिर से पूजा कर के आ रहे पति-पत्नी का एक्सिडेंट हुआ था, जिसमें दोनों की घटना स्थल पर ही जान चली गई थी ।
इन दिनों गोला में बालू और कोयला के धंधे खुब फल – फूल रहेगी हैं । इन अवैध कारोबारीयों के गाड़ी की गति काफी अधिक होती है, जिसके कारण राहगीरों को राह में चलने में सदा भय लगा रहता है ।