तीन दिवसीय ग्राम प्रशिक्षण शिविर का समापन
खूंटी : मुरहू प्रखण्ड कार्यालय में तीन दिवसीय ग्राम प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हो गया। यह प्रशिक्षण 8 जनवरी को प्रारंभ हुआ था जो आज शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि अब गांवों में विकास का काम करने में गुणवत्ता आएगी। सभी पंचायत के सचिव मुखिया सहित विभाग के अधिकारियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।उप प्रमुख और बीडीओ ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मियों से प्रशिक्षण मे जानकारी के बारे में पूछा। साथ ही कहा कि प्रशिक्षण का लाभ आप फरवरी माह से अपने आने पंचायत में दिखाएंगे। साथ ही कोई समस्या आये तो जिले संन्यवक से बात करेंगे।