श्री कृष्ण- राधा मंदिर का समय सारणी हुआ जारी

रांची ;अरगोड़ा कटहल मोड़ रोड पुंदाग मे झारखंड का सबसे बड़ा राधा- कृष्ण मंदिर, श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम मे प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। तथा भव्य आकर्षक एवं अनूठा मंदिर को देख मंत्र-मुग्ध होकर उत्साहित हो रहे हैं।

श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि मंदिर की समय सारणी तय कर लिया गया है। मंदिर का पट खुलने का समय प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे खुलेगा तथा बंद होने का समय दोपहर- 12:30 बजे रहेगा। मंदिर पुनः अपराह्न- 3:00 बजे खुलेगा, तथा रात्रि 8:00 बजे आरती के बाद बंद हो जाएगा। मंदिर मे वृंदावन के पुजारी अरविंद पांडे को नियुक्त किये गये है। जो की दिन- रात भगवान श्री राधा कृष्ण की सेवा में मंदिर में रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *