डीडीसी पहुंचे मुरहू, प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की,दिए निर्देश

खूंटी: जिले में चल रही विकास योजनाओं की लगातार जिला प्रशासन के द्वारा मॉनिटरिंग हो रही है। इसी कड़ी में शनिवार को उप विकास आयुक्त श्याम नारायण ने मुरहू पंचायत के अंतर्गत जिला परिषद के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मुरहू प्रखण्ड के उप प्रमुख अरुण साबू, जिला परिषद सदस्य नेलानी देमता , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार , अंचलाधिकारी शंकर विद्यार्थी, समाजसेवी महेश गुप्ता ,रितेश गुप्ता ने कार्य स्थल का डीडीसी को भ्रमण कराया। डीडीसी ने मुरहू में नव निर्मित मनोरंजन पार्क,मल्टी पर्पस बिल्डिंग, गोदाम भवन, मुरहू बाजार का निरीक्षण किया।
उप विकास आयुक्त ने उप प्रमुख और जिला परिषद सदस्य से कहा कि आप लोगो के द्वारा दिया गया सुझाव पर राजस्व सम्बन्धित योजना दी जायेगी। जिससे समिति की आय में वृद्धि के साथ साथ जनहित के लिए लाभकारी होगा।
उप प्रमुख अरुण साबू ने कहा कि बहुद्देशीय भवन में पेयजल का संकट है। इस भवन में शादी ब्याह और अन्य कार्यक्रम का आयोजन होता है। पानी की समस्या पर उप विकास आयुक्त ने दो न्यू बोरिंग का आदेश दिया। साथ ही भवन के आस पास कचरा साफ सफाई करने का निर्देश दिया।
वहीं जिप सदस्य नेलानी देमता ने बताया कि जिलां परिषद के अंर्तगत मुरहु पंचायत में 3 चर्च रोड का निर्माण शांतिपुरी में पथ का निर्माण किया जाय।
साथ ही गांव के सूरजमल के द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण के तहत अभियान चलाया जाए ताकि अतिक्रमित भूमि से मुरहू को विमुक्त किया जाय ।साथ ही बाजार के अंदर में बने दुकान का भी टेंडर कार्य कराया जाय। जिससे दुकान का आवंटन जनहित में हो सके।
उप बिकास आयुक्त ने अंचलाधिकारी को निर्देशित करते हुए बाजार की भूमि का मापी और चर्च रोड सहित शांतिपूरी पथ का मापी का आदेश दिया।
उप प्रमुख को आस्वस्त किया गया कि मुख्य पथ पर स्ट्रीट लाइट जल्द लगाए जाएंगे ।
बैठक में ठेकेदार ने कहा कि बीच बाजार में बहुत लोग कचरा फेंक देते हैं। इस पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि जो भी कचरा फेंकते हुए पाय जाएंगे उनपर अभिलंब फ़ोटो अथवा प्रमाण के आधार पर फाइन काटा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *