राजधानी पटना में पुलिस व प्रदर्शनकारी छात्रों में नोक झोंक,पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ छात्रों ने किया प्रदर्शन

अनूप कुमार सिंह
पटना।राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों ने मुख्यमंत्री आवास घेरों मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की ब्रैकेटिंग तोड़ते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी व पुलिस में नोक झोक हुई। वाटर कैनन के प्रयोग की नौबत हो गई थी!बहरहाल पुलिस ने धैर्य से काम लिया।वहीं प्रदर्शनकारियों ने भी अपने तेवर नरम कर लिए। गौरतलब
हो कि इन प्रदर्शनकारियों के उग्र तेवर के कारण राजधानी पटना में लगभग 5 घंटे तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित रही।कई इलाकों में जाम की समस्या से सड़क पर महाजाम की स्थिति हो गई। लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। विदित हो कि
जहां कांग्रेस वामपंथी संगठन व सपा के छात्र संगठनों ने राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास को घेरने लिए जुलूस की शक्ल में कारगिल चौक से निकले।वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जेपी गोलंबर पर लोहे का बैरिकेड लगा रखा था।
उग्र प्रदर्शनकारियों ने इस बेरिकेट को तोड़कर लाठी डंडा पटकते हुए डाक बंगला चौराहे तक पहुंच गए।डाक बंगला पर भी पुलिस का इंतजाम था। जिला प्रशासन के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी तैनात किए गए थे ।यहां भी पुलिस व प्रदर्शनकारियों में काफी देर तक नोक झोंक हुई। वाटर कैनन का प्रयोग होने की नौबत आ गई।हालांकि इसके पूर्वी प्रदर्शनकारियों ने अपने तेवर नरम कर लिए।फिरभी लगभग 3 घंटे तक प्रदर्शनकारियों ने डाक बंगला चौराहे को घेर कर रखा। प्रदर्शनकारियों के तेवर को देखते हुए राजधानी के कई थानों की पुलिस को डाक बंगला पर बुला लिया गया था। कई डीएसपी यहां तैनात किए गए थे। प्रदर्शनकारियों ने भाषण व प्रदर्शन के बाद लगभग तीन बजे अपना प्रदर्शन स्वत समाप्त कर दिया।वहीं
इधर कांग्रेसी सांसद पप्पू यादव ने भी प्रदर्शन निकाला। उन्होंने आयकर गोलंबर पर काफी देर तक सरकार विरोधी नारेबाजी व वाहनों के रोकने का काम किया। पप्पू यादव की पार्टी ने रास्ता रोको आंदोलन का पूर्व में ऐलान कर रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *