राज्य आजीविका एचजीएम कर्मचारी संघ के सम्मेलन में कई प्रस्ताव पारित

रांची: झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में शुक्रवार को झारखंड राज्य आजीविका एचजीएम कर्मचारी संघ की प्रथम राज्य सम्मेलन हरमू के पटेल भवन में हुई। सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिए गए ,जो सर्वसम्मति से पारित किया गया। आज की बैठक में जेएसएलपीएस द्वारा जारी पत्र संख्या JSLPS/ 891, 892 एवम अन्य पत्रों 21,5,24 के द्वारा झारखंड के 5 जिलों क्रमश गोड्डा, बोकारो, खूंटी, लोहरदगा एवम गुमला के 14 प्रखंडों में कार्यरत एच जी एम के 105,कर्मियों की सेवा 31,03,25 तक ही रहेगा, उसके बाद इन लोगो की सेवा समाप्त करने की पत्र जारी की गई है।

उक्त पत्र का आज के सम्मेलन में जोरदार विरोध किया गया,सम्मेलन में उपस्थित मुख्य वक्ता महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन झारखंड सरकार एवम माननीय मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह, ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार तथा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मंजू नाथ भजन्त्री, आईएएस , JSLPS,ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार से मांग किया की उक्त पत्र को अविलंब निरस्त की जाए। यदि अविलंब निरस्त नही की गई तो महासंघ जेएसएलपीस JSLPS कार्यालय का जोरदार घेराव एवम जोरदार आंदोलन महासंघ करेगा। महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने कहा की ये कर्मचारियों के साथ सीधा अन्याय है, 10से 12 वर्षो की सेवा जिन लोगो ने दी आज JSLPS। द्वारा 31,03,25 को सेवा से बाहर करने का पत्र जारी किया है जो सीधा अन्याय है।महासंघ में इस बात को लेकर लगी रोष है।महामंत्री मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार से मिलकर विरोध दर्ज करेंगे।इस संवर्ग की स्थाई समायोजन की जाए।स्थाई समायोजन होने तक इनके मानदेय बीपीएम और सीसी, एफटीसी, DEO और एडमिन के बराबर वेतन दिया जाय। इनको सभी तरह के भत्ता दिया जाय। राज्यकर्मियों की भाती सभी सुविधाए दी जाए। 60 वर्ष की नौकरी की गारंटी दी जाय। आज की सम्मेलन में संघ की नई राज्य कमिटी का चुनाव सर्व सम्मति से चुनाव की गई जो इस प्रकार है। मुख्य संरक्षक सुनील कुमार साह,अध्यक्ष आशीष रंजन, उपाध्यक्ष दुर्गा साहू, रफत परवीन,अनुज महतो, मुक्ता गुड़िया, तपेश कुमार मंडल, महासचिव श्रीमती सुरैया, कोषाध्यक्ष इकबाल कुरेशी, मुख्यालय सचिव, दीपक कुमार गुप्ता, राज्य सचिव, आनंद कुमार,श्याम प्रजापत्ति, सोमरा मुंडा, रंजीत कुमार महतो, सुरेंद्र कुमार पूरी, प्रचार सचिव मनिता कुमारी, कार्यालय सचिव प्रदीप सिंह, संघर्ष कोष पर्षद, अध्यक्ष जयंत महिमा कांडूलना,सचिव तारा चंद साह, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल शुक्ला, सदस्य राज्य कार्यकारणी , संध्या कुमारी,कल्पना कुमारी,रेशमा कुमारी, दीपक कुमार मंडल, धनजय महतो आदि निर्वाचित घोषित किए गए।सभा की कार्यवाही अध्यक्ष के धन्यवाद के बाद समाप्त की गई।सम्मेलन में महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह, अध्यक्ष देव नारायण सिंह मुंडा, संरक्षक गणेश प्रसाद सिंह, सम्मानित अध्यक्ष मुक्तेश्वर लाल,बिनोद कुमार,अनिल कुमार, शशि मिश्रा, रमेश कुमार, अशोक पासवान, घरभरन राम, बी अगस्त क्रांति कुमार,गणेश राम, आशीष रंजन, श्रीमती सुरैया ,इकबाल कुरेशी,दीपक कुमार, दुर्गा साहू, तारा चंद साह आदि 100 से ज्यादा एच जी एम कर्मचारी एवम झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *