राजधानी में जिला प्रशासन द्वारा नव वर्ष पर विशेष सतर्कता, बाइकर्स गैंग से सख्ती से निपटा जाएगा:डीएम-एसएसपी

पटना। मंगलवार को पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में नव वर्ष के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। डीएम व एसएसपी ने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। प्रमुख 87 स्थानों पर 69 से अधिक दंडाधिकरियों व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। स्पेशल मोबाईल टीम द्वारा सघन पेट्रोलिंग की जा रही है। मुख्य स्थलों पर क्यूआरटी तैनात किया गया है। बाइकर्स गैंग पर नियंत्रण हेतु थानाध्यक्ष व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतत भ्रमणशील हैं। उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि व्यवस्था संधारण तथा सुगम यातायात प्रबंधन हेतु सभी व्यवस्था की गई है। गौरतलब हो कि डीएम व एसएसपी
द्वारा संयुक्त रूप से कहा गया है कि भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्थानों जैसे संजय गाँधी जैविक उद्यान, इको पार्क, गाँधी मैदान, कुम्हरार, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, इस्कॉन मंदिर बुद्धमार्ग पटना, नेहरू पथ स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, पटन देवी मंदिर सहित सभी प्रमुख स्थलों पर प्रशासन मुस्तैद है। 87 मुख्य स्थानों पर 69 से अधिक दंडाधिकरियों व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। इनके साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल, महिला बल व लाठी बल को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यकतानुसार अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अतिरिक्त संख्या में मजिस्ट्रेट एवं फोर्स को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। विदित हो कि जहां
पैदल आने-जाने वाले सैलानियों को असुविधा न हो इसके लिए पिकनिक/भीड़-भाड़ स्थलों के आस-पास के फुटपाथ को सुगम एवं अतिक्रमणमुक्त रखने का निर्देश दिया गया है।
नववर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने के उद्देश्य से काफी संख्या में लोगों की महात्मा गाँधी सेतु होकर हाजीपुर से सटे दियारा क्षेत्र में जाने की संभावना रहती है। अतः महात्मा गाँधी सेतु पर भी यातायात परिचालन सुगम एवं सुचारू रखनेे हेतु पर्याप्त संख्या में बल को तैनात रखने का निर्देश दिया गया है।
डीएम व एसएसपी ने कहा कि पटना शहर अन्तर्गत प्रमुख होटलों एवं क्लबों में नव वर्ष के अवसर पर नागरिकों की काफी भीड़ होती है। इसके आलोक में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सघन गश्ती की जा रही है।
जिला नियंत्रण कक्ष में चार पालियों में 33 दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। सशस्त्र बल, महिला बल, लाठी बल, फायर ब्रिगेड एवं अन्य आवश्यक तैनाती भी की गई है।
डीएम व एसएसपी ने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने के उद्देश्य से काफी संख्या में लोग निजी नाव के द्वारा गंगा नदी के उसपार दियारा क्षेत्र में जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में दुर्घटना को रोकने के लिए गंगा नदी में नाव परिचालन पर रोक लगाया गया है तथा अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से यह आदेश निर्गत है। सभी थानाध्यक्ष दिनांक 31.12.2024 के संध्या 4.00 बजे से दिनांक 01.01.2025 के संध्या 06.00 बजे तक इसका प्रभावी ढ़ंग से अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में गंगा नदी एवं अन्य नदियों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मोटरवोट/नाव के परिचालन पर भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा के अंतर्गत परिचालन पर रोक हेतु निषेधाज्ञा का अनुपालन कराएंगे।
जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा एवं गंगा नदी में निजी नाव के परिचालन पर प्रभावी रोक लगाये जाने हेतु एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ दल के द्वारा सघन नदी गश्ती की जाएगी। नाव परिचालन रोक हेतु 04 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन को आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु पर्याप्त संख्या में एसडीआरएफ के जवानों एवं गोताखोरों को तैनात रखने का निर्देश दिया गया है।
डीएम डॉ. सिंह के निर्देश पर किसी भी आकस्मिकता से निपटने हेतु एहतियात के तौर पर सिविल सर्जन द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष में 02 एम्बुलेंस तथा भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्थानों यथा इको पार्क, संजय गाँधी जैविक उद्यान गेट नं.-01 एवं 02, कुम्हरार खुदाई स्थल के पास, हनुमान मंदिर (पटना जंक्शन के पास), इस्कॉन मंदिर, बुद्धमार्ग तथा रोटरी गोलम्बर नियंत्रण कक्ष (दीघा) पर 01-01 एम्बुलेंस आवश्यक औषधियों तथा चिकित्सक दल सहित प्रतिनियुक्त किया गया है।
इको पार्क सचिवालय, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, कुम्हरार पार्क, संजय गाँधी जैविक उद्यान, गाँधी मैदान स्थित चिल्ड्रेन पार्क, इस्कॉन मंदिर, बुद्धमार्ग, पटना सहित प्रमुख स्थलों पर 01-01 क्यूआरटी तैनात किया गया है।
डीएम व एसएसपी ने कहा कि बाइकर्स गैंग पर नियंत्रण हेतु सभी थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लगातार भ्रमणशील रहेंगे, इनके विरूद्ध तत्परतापूर्वक कार्रवाई करेंगे तथा आवश्यकतानुसार गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करेंगे।
नव वर्ष के अवसर पर नवनिर्मित अटल पथ एवं जेपी गंगा पथ के रास्ते मोटरसाइकिल अथवा अन्य वाहनों से तथा कलेक्टोरेट घाट से राजा घाट एवं भ्रद घाट से मित्तन घाट तक बाइकर्स गैंग अव्यवस्था उत्पन्न करने का प्रयास कर सकते हैं। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस रास्ते को तत्काल प्रभाव से दिनांक 01.01.2025 की देर रात्रि तक किसी भी वाहन के प्रवेश को प्रतिबंधित करने हेतु आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग रहेगी। जेपी गंगा पथ एवं रिवर फ्रंट के रास्ते पर पैदल गश्ती की जायेगी। इसमें पर्याप्त संख्या में फोर्स एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगेे।
डीएम व एसएसपी ने कहा की स्पेशल मोबाईल टीम द्वारा रात्रि में सघन गश्त की जाएगी।
डीएम व एसएसपी ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। उनके द्वारा सुनिश्चित की जायेगी कि चेकिंग प्वायंट बनाकर देर रात्रि तक वाहनों की सघन चेकिंग थानाध्यक्षों के माध्यम से की जाए।
अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना तथा पुलिस अधीक्षक, विधि-व्यवस्था, पटना भ्रमणशील रहते हुए विधि-व्यवस्था का नियमित अनुश्रवण करेंगे। साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी एवं नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण रहेंगे।
डीएम व एसएसपी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सजग, तत्पर तथा सक्रिय रहने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *