आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने जताया शोक
रांची: झारखंड़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने पूर्व आईपीएस अधिकारी ,महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव तथा अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि आचार्य कुणाल के निधन से प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की ।