बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों के विरोध में मानव श्रृंखला

कुर्साकांटा/प्रदीप कुमार झा।
रविवार को कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित देवीलाल कुशमी देवी सरस्वती शिशु मंदिर मील चौक पर बांग्लादेश में चल रहे अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा के विरोध में एक मानव श्रृंखला बनाई गई। इस मानव श्रृंखला में विद्यालय के लगभग 200 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा के विरुद्ध आवाज
शिशु मंदिर के प्राचार्य गोपाल कुमार झा ने बताया कि पिछले कुछ समय से बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदू, सिक्ख, जैन और बौद्ध धर्मावलंबियों के खिलाफ हिंसा लगातार बढ़ रही है। अल्पसंख्यक समुदायों के धार्मिक स्थलों को नष्ट किया जा रहा है, और इन समुदायों के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस हिंसा पर रोक लगाने और इन समुदायों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से विद्यालय के छात्रों ने मील चौक से लेकर मंदिर तक मानव श्रृंखला बनाई।

सुरक्षा और धार्मिक स्थलों की रक्षा की मांग
विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रणव गुप्ता, कोषाध्यक्ष बुद्धिनाथ यादव, देवीलाल, जितेंद्र गोस्वामी, प्रकाश साह, रामनाथ गुप्ता, आचार्य सुमित जी, आचार्य वंदना जी, आचार्य पूनम जी, आचार्य राजकुमार जी, आचार्य ललन झा, आचार्य धीरेंद्र जी, आचार्य संजीव जी, आचार्य सत्येंद्र जी, आचार्य दिलखुश जी और विद्यालय के अन्य आचार्य तथा स्थानीय लोग शामिल हुए। सभी ने बांग्लादेश सरकार से अपील की कि वह अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा पर त्वरित रूप से रोक लगाए, जलाए जा रहे धार्मिक संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और इन समुदायों को सुरक्षा मुहैया कराए।
मानवाधिकार और अंतर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप की आवश्यकता
इस मानव श्रृंखला के माध्यम से विद्यालय के छात्रों और स्थानीय निवासियों ने यह संदेश दिया कि हर किसी को अपने धर्म और आस्थाओं के पालन का अधिकार है, और ऐसे मामलों में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को हस्तक्षेप करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *