अपडेटः लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा में घायल हुए एक शख्स की मौत, इंटरनेट सेवा ठप, 144 लागू
रांचीः लोहरदगा में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में घायल हुए एक शख्स की मौत सोमवार को हो गी। एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने के बाद जिले में तनाव की स्थिति है।शरारती तत्व और उपद्रवी घटना के संबंध में अफवाह नहीं फैला सकें, इसलिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है। वहां इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप है। सुरक्षा को लेकर शहर से लेकर गांव तक में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। रांची रेंज के डीआइजी एवं सीआइडी डीआइजी वहां कैंप कर रहे हैं। घायलों का ईलाज रिम्स में चल रहा है। बताते चलें कि पथराव-मारपीट और आगजनी में 10 से अधिक लोग घायल हुए थे. घायलों में से तीन लोगों की हालत नाजुक थी. इन्हें इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था. वहीं बताया जा रहा है कि कुजरा गांव जहां रविवार को हिंसा हुई थी वहां से एक शख्स का शव मिला है. लोहरदगा के बोदा का रहने वाला था. शख्स रांची के इटकी से बाइक खरीद कर अपने घर लौट रहा था. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.