विजय दिवस पर पत्रकारों को मिला जन प्रहरी सम्मान
पटना। 1971 के भारत पाक युद्ध में भारत के शानदार जीत की स्मृति में आयोजित विजय दिवस के अवसर पर मोदी विचार मंच ने बिहार के दो पत्रकारों को जन प्रहरी सम्मान से नवाजा है। विजय दिवस का आयोजन पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित बिहार हितैषी पुस्तकालय में किया गया। इस अवसर पर मिशन न्यू इंडिया के बैनर तले पूर्व सैनिकों व महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।
पटना की महापौर सीता शाहु ने भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव व देश के जाने-माने क्राइम रिपोर्टर एस एन श्याम को पुष्पहार व मेडल देकर सम्मानित किया। प्रसिद्ध साहित्यकार, पत्रकार व फिल्म निर्माता प्रभात वर्मा को पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने मेडल देकर सम्मानित किया।
विजय दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि सनातन की रक्षा के लिए भारतवासियों के बिखराव को रोकना होगा। आक्रांताओं के कार्रवाई का जवाब सक्रिय व सशक्त तौर पर देने की गंभीर आवश्यकता है। उन्होंने देशवासियों से अपील किया की ब टना नहीं है नहीं तो कटने से कोई नहीं रोक सकता ।श्री यादव ने कहा एक रहेंगे तभी सेफ रहेंगे। इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि भाई चाणक्य भारत की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए भारतवासियों को संगठित रहने और जातिवाद के चंगुल से निकालने की अपील की।
विजय दिवस समारोह को पटना की महापौर सीता साहू ,न्यू इंडिया मिशन के महामंत्री सुशील कुमार ,,बोधगया की जिला पार्षद डॉक्टर ज्योति पासवान, वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर अजय प्रकाश, राजनीतिक कार्यकर्ता विनोद कुमार इत्यादि ने भी संबोधित किया।