23 दिसंबर से नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकलेंगे, अपनी यात्रा का नाम मुख्यमंत्री ने बदला

अनूप कुमार सिंह
पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसम्बर से बिहार के हर जिलों की यात्रा करेंगे! यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण बेतिया बाल्मीकि नगर से शुरू होगी…! गौरतलब हो कि
सीएम नीतीश कुमार की यात्रा का नाम प्रगति यात्रा की गई है। बताते चलें कि सीएम नीतीश कुमार की यात्रा 15 दिसंबर से होने वाली थी। जिसका नाम महिला जन संवाद यात्रा रखी गई थी।लेकिन अब यात्रा की तारीख में परिवर्तन किया गया है साथ ही यात्रा का नाम भी परिवर्तित कर दिया गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय के तरफ से पत्र जारी घोषणा की गई है। 23 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण बेतिया, 24 दिसंबर पूर्वी चंपारण, मोतिहारी 25 दिसंबर अवकाश 26 दिसंबर शिवहर सीतामढ़ी 27 दिसंबर मुजफ्फरपुर 28 दिसंबर को वैशाली में जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रथम चरण में इन जिलों की यात्रा करेंगे। सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान समीक्षात्मक बैठक में संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री व जिले के निवासी मंत्री उपस्थित रहेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा इन महानुभावों से समीक्षा बैठक में उपस्थित रहने को लेकर अनुरोध किया गया है। इसके अतिरिक्त समीक्षात्मक बैठक में मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक तथा निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव बैठक में उपस्थित रहेंगे। जिसकी सूचना उन्हें ससमय उपलब्ध करा दी जायेगी। जबकि संबंधित विभागों के माननीय मंत्रिगण तथा अन्य पदाधिकारिगण इन समीक्षात्मक बैठकों में वी०सी० के माध्यम से जुड़ेंगे। अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव भी उक्त कार्यक्रम में वी०सी० के माध्यम से भाग लेंगे। इन समीक्षात्मक बैठकों में स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक, स्थानीय पार्षद स्वेच्छा से भाग ले सकेंगे, परंतु समीक्षा के बिन्दु निर्धारित विषय-वस्तु के अंतर्गत ही होंगे। समीक्षा से संबंधित प्रपत्र बिहार विकास मिशन से प्राप्त किया जा सकेगा।विदित हो कि
संबंधित जिला के जिला पदाधिकारी इस कार्यक्रम की सुरक्षा व अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेंगे।
सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है कि ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान निर्धारित किए गए विषयों/आयोजनों एवं समीक्षा बैठकों में सभी संबंधित पदाधिकारिगण पूर्ण तैयारी के साथ ससमय उपस्थित रहने की कृपा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *