बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा कैंसिल, 10 हजार अभ्यर्थियों को फिर से देना होगा परीक्षा
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। पटना के बापू परीक्षा केंद्र में आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इस फैसले ने लगभग 10 हजार अभ्यर्थियों को फिर से परीक्षा देने की स्थिति में ला दिया है। आयोग जल्द ही नई तारीखों का ऐलान करेगा। गौरतलब हो कि
आयोग के इस फैसले के पीछे पटना डीएम की जांच रिपोर्ट है। जिसमें परीक्षा संचालन में अनियमितताओं की बात सामने आई। इस मामले को लेकर आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी।वहीं कहा कि परीक्षा रद्द कर दी गई है।विदित हो कि
इस फैसले के चलते 10 हजार अभ्यर्थियों को फिर से परीक्षा देनी होगी। परीक्षा की नई तारीख जल्द ही आयोग द्वारा घोषित की जाएगी।
बहरहाल परीक्षा रद्द होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश व निराशा है।लेकिन आयोग ने विश्वास दिलाया है कि आगामी परीक्षा पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ कराई जाएगी।