कोलकाता में टाटा स्टील वर्ल्ड 25मैराथन दौड़ में मुरहू के शंकर साबू ने लिया भाग,खूंटी का नाम किया रोशन
रांची: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार को आयोजित टाटा स्टील वर्ल्ड 25 के मैराथन दौड़ में देश विदेश के तीन सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया। उनमें से कई धावकों ने अपने अनुभव को साझा किया। वहीं खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड निवासी शंकर साबू ने भी इस मैराथन में भाग लिया और जीत हासिल की।शंकर साबू समीर और पल्लवी ने इस मैराथन को पूरा कर मैडल हासिल किया।
शंकर साबू ने इस वर्ष में हैदराबाद, बंगलोर, कोलकाता , और मुम्बई में आयोजित मैराथन में भाग लेकर प्रत्येक मैराथन में जीत हासिल कर मैडल प्राप्त किया है ।इस उपलब्धि से उन्होंने न केवल व्यक्तिगत स्तर पर सफलता हासिल की है, बल्कि अपने इलाके के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने हैं।
उनकी इस मेहनत और लगन ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान लोग भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं। शंकर साबू की यह उपलब्धि निश्चित रूप से मुरहु प्रखंड के लिए गर्व का क्षण है।अपने मित्र समीर और उनकी पत्नी पल्लवी जो बंगलोर में रहते हैं उनके साथ इस 25 किलोमीटर की मेराथन दौड़ को पूरी कर मैडल हासिल किया।
शंकर साबू ,समीर बचपन बचपन के मित्र है और आज 48 साल में भी उनकी जुनून की हद ऐसी की 45 किलोमीटर की दौड़ भी करते हैं ।
पूरे भारत में यदि कही भी मैराथन दौड़ होता है वहां पर शंकर साबू को आमंत्रित किया जाता है।
शंकर साबु ने बताया कि हमारे पिताजी भी एक अच्छे धावक थे। हमारे बड़े भाई अरुण साबू एक अच्छे फुटबॉल और बैडमिंटन सहित बॉलीबॉल और धावक रह चुके हैं ।इसके असर से हमने भी इस लाइन को अपने जीवन मे रखा है। लोगो को जागृत करने का काम करते हैं। इससे शरीर मे फुर्ती आते है और स्वास्थ्य भी बेहतर होता है । आज तक अधिकतर अपने गांव मुरहू और जिला खूंटी के नाम के लिए में भी इसे अपने जीवन में सजा कर रखा हूं।
उन्होंने कहा कि आगे भी कभी हमारे जिले को मेरी आवश्यकता होगी तो इस पर मै सहयोग जरूर करूंगा।