शर्ट हिंदी फिल्म बिसकीट को द बेस्ट सोशल फिल्म का मिला अवार्ड
खूंटी : मुम्बई में आयोजित मराठवाड़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न भाषा एवं कैटेगरी के तपन कुमार घोष द्वारा लिखित, निर्देशित, अभिनित शर्ट हिंदी फिल्म बिसकीट सहित 16 फिल्मों की चयन किया गया है। शर्ट हिंदी फिल्म बिसकीट को द बेस्ट सोशल फिल्म का अवार्ड मिला है। ज्ञात हो कि इस से पहले भी तपन कुमार घोष द्वारा लिखित, निर्देशित हिन्दी फीचर फिल्म कसम तिरंगा की को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में द बेस्ट पेटरेयाटिक हिंदी फिल्म का अवार्ड मिला था। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में नेशनल आईकन अवार्ड 2023 से भी इन्हें नवाजा गया था। बिसकीट फिल्म को अवार्ड मिलने से फिल्म के सभी कलाकार एवं टेक्निकल मेम्बर काफी खूशी हैं। सभी लोग फिल्म फेस्टिवल के जूरी मेम्बर नितिन देशाइ, अनिल कुमार सिम्पी, संजय कुलकर्णी, आदि के प्रति आभार व्यक्त की है। इस फिल्म में मुख्य रूप से तपन कुमार घोष, पंकज पांडे, श्रद्धा पांडे, बसंत ठाकुर, मिना बनर्जी, प्रार्थना कुमारी, अखिलेश तिवारी, महावीर साहू, ललित नारायण ठाकुर, विश्व नाथ गौंझू, धर्मेंद्र नाथ तिवारी, दीपक कुमार घोष, जितेन्द्र पांडे, ने अभिनय किया है। सहायक निदेशक गणेश लोहरा, कैमरामैन संजय कुमार, एडीटींग राहुल कुमार ने किया है।