अवैध बालू उठाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्प है:उपायुक्त

रांची:उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने अवैध बालू उठाव की लगातार मिल रही शिकायतों पर काफ़ी गंभीर हैं।
जिसका असर काफ़ी बड़े पैमाने पर देखने को मिल रहा है। उनके दिशा-निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी रांची एवं माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए कल रात्रि से ही लगातार मेसरा थाना, दलादली टीओपी, टूपुदाना, बेड़ो, लापुंग थाना अंतर्गत कुल- 15 गाड़ी पकड़ी गई। जिसमें अवैध बालू लदी गाड़ी- 12 एवं स्टोन चिप्स लदी गाड़ी-03 पकड़ी गई।
मेसरा थाना
03, हाईवा वाहन संख्या-
(1) JH-01-FQ-7387
(2) JH-01-FQ- 2185
(3) JH-01-FJ- 1793
स्टोन चिप्स लदे वाहन पकडे गए।

दलादली टीओपी
हाईवा वाहन संख्या-
(1) JH-01-N- 9988
(2) JH-01-FN-2526
एक हाईवा एवं एक टर्बो का वाहन संख्या का नंबर प्लेट नही लगा है। इन वाहनों में अवैध बालू लदे पकडे गए।

टूपुदाना थाना
टर्बो वाहन संख्या-
(1) JH-O1-AN-6799
इन वाहन में अवैध बालू लदे पकडे गए।

बेड़ो थाना
हाईवा वाहन संख्या-
(1) JH-01-FN- 3469
(2) JH-07-J- 6346
इन वाहन में अवैध बालू लदे पकडे गए।

लापुंग थाना
टर्बो वाहन संख्या-
(1) JH-01-FV- 6923
(2) JH-01-FR-9296
(3) JH-01-CV- 5727
(4) JH-01- AX -8026
एक वाहन पर न. प्लेट अस्पष्ट है। इन वाहनों में अवैध बालू लदे पकडे गए।
वाहन मालिकों ड्राइवरों एवं इसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कारवाई किया जा रहा हैं*
05 थानों में कुल-15 वाहन एवं 45 अभियुक्तों पर F.I.R. की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें विधि सम्मत धाराओं के तहत वर्णित वाहन मालिकों ड्राइवरों एवं इसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कारवाई की जाएगी।
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा अवैध बालू उठाव की मिल रही शिकायत पर काफ़ी गंभीरता से इससे रोकने के लिए लगातार उनके दिशा-निर्देश पर अवैध बालू उठाव के रोक के लिए अभियान चला रखा है। प्रखंड़ों में भी इस सम्बंधित निर्देश दिए गए है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा है, की अवैध बालू उठाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *