ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कार्यभार संभाला,अधिकारियों को दिया टास्क
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारने की कही बात
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सभा 11 मंत्रियों को विभाग का बंटवारा कर दिया है। इसके साथ ही कई मंत्री ने शुक्रवार को मंत्रालय में अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसी कड़ी में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय ने भी विभाग में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान अधिकारियों ने उनका बुके देकर स्वागत किया।
अपने मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालते हुए मीडिया से मुखातिब हुए कहा कि विभिन्न कार्यों और परियोजनाओं को पूरा करने के लिए नीतियों और कार्यक्रमों के साथ सख्त सिस्टम लागू होगी। साथ ही कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारा जाएगा।
मंत्री ने कहा कि जिला स्तर के कार्यालयों में जाकर समीक्षा करने खाली पदों को भरने और प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव कमलेश महतो सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।