बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर लोक जन विकास मोर्चा के चन्दन पाहन ने किया प्रतिमा पर माल्यार्पण

रांची: भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को लोक जन विकास मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर लोहरा और रांची महानगर अध्यक्ष चन्दन पाहन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. रांची के डोरंडा स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर लोहरा ने
डॉ आंबेडकर को सामाजिक नवजागरण का अग्रदूत बताते हुए कहा कि उनका जीवन सदियों से शोषितों-दलितों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए समर्पित था. वे समाज में व्याप्त रूढ़िवादी एवं विषमता को समाप्त करने के लिए जीवन-पर्यंत संघर्ष करते रहे. बाबा साहब एक सुलझे हुए राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने अपने पीछे संविधान के रूप में एक अमूल्य विरासत छोड़ दी है, जो हमारी ताकत है. वहीं पार्टी के रांची महानगर अध्यक्ष चंदन पाहन ने कहा कि बाबा साहेब सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे, उन्होंने समतामुलक समाज की स्थापना को संबिधान में उतारकर देश के लोगों को हर तरह से सक्षम बनाने का काम किया, देश उनका योगदान कभी नहीं भूलेगा. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर लोहरा, महानगर अध्यक्ष चन्दन पाहन, युवा मोर्चा के सुमित तिर्की, अमित कच्छप, अनिकेत मुंडा, रूपेश मुंडा, आकाश कश्यप, शिव तिर्की, अनिल कच्छप, सोनू कुजूर, प्रियांशु सिंह, सम्राट सिंह, अंशु कुमार, अमित केरकेट्टा, ऋषभ कच्छप, रितेश लकड़ा, सूरज कच्छप आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *