रोटरी क्लब ने एड्स उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाया
रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना। रोटरी क्लब, पटना एवं रोटरी क्लब कंकडबाग के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी भवन के प्रांगण में एचआईवी / एड्स जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में एड्स के विभिन्न कारणों और उसके निदान पर चर्चा की गई। यह भी बताया गया, कि भारत में काफी हद तक एड्स नियंत्रण हुआ है परन्तु अभी भी 15 से 49 बर्ष के लोगों को सजग रहने की आवश्यकता है।
इसके मुख्य कारणों में अनैतिक और गैर शारीरिक संबंध, रक्त जांच के के बिना दूसरे के शरीर में रक्त दान करना, टेटू लगवाना आदि मुख्य कारण है। इसके बचाव के लिए अनैतिक संबंध से बचाव, कण्डोम का प्रयोग, टेंटू और रक्त संचालित करवाने में सावधानी की आवश्यकता है। संगोष्ठी में व्यापक रूप से एड्स नियंत्रण जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार और अध्यक्षता,रोटरी क्लब कंकडबाग के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने किया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पूर्व मण्डल अध्यक्ष, डा, राकेश प्रसाद, डा, कन्हैया प्रसाद सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष डॉ, दीप्ति सहाय, राजेश अग्रवाल, अनुज राज, मिथिलेश कुमार मण्डल, सुधीर गुप्ता, कन्हैया जी वर्मा आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया।