बंग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की अविलंब रिहाई हो:हिन्दू महासभा
रांची: अखिल भारत हिन्दू महासभा, झारखण्ड प्रदेश प्रदेश कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता हिन्दू महासभा झारखण्ड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जयन्त झा ने की. बैठक में जयंत झा ने बांग्लादेश प्रशासन द्वारा वहां के इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास एवं उनके सेवकों की गिरफ्तारी पर घोर निंदा की और साथ हीं साथ इस घटना को बांग्लादेश प्रशासन की कायरता पूर्ण और अलोकतांत्रिक बताया. उन्होंने कहा कि इस्कॉन संस्थान एवं हिंदू संगठनों ने अभी तक बांग्लादेशी हिन्दु उत्पीड़न के विरोध में जितना भी विरोध-प्रदर्शन हुआ है वो लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन किया है। किसी भी प्रकार की हिंसा का उन्होंने हिंसा के साथ अभी तक कोई उत्तर नहीं दिया है। इस प्रकार के पूर्ण शांतिप्रिय और लोकतांत्रिक रूप से अपने बात रख रही है, किंतु बंगला देश में हिन्दू पर हो रहे अमानवीय अत्याचार पर लगाम लगाने एवं अपने देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदया एवं माननीय प्रधानमंत्री जी से नीतिपूर्ण सहायता करने हेतु अखिल भारत हिन्दू महासभा, झारखण्ड प्रांत के द्वारा अपने जिलाधिकारी के माध्यम से झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल महोदय, महामहिम राष्ट्रपति महोदया, माननीय प्रधानमंत्री जी को एक ज्ञापन देकर अविलंब इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई गई है. इस मौके पर जयन्त झा, पवन कुमार सोनी, पिंकू झा, अनिल सिन्हा, सुनील सिन्हा, अनुप गुप्ता, राजेश साही, सुनील कुमार जैन, मनीष सरावगी, जसवंत वर्णवाल, सुधीर साहू, जय शंकर दुबे, राधेश्याम यादव, रमेश भारती, भानु कच्छप, बिमल कच्छप, रवि गुप्ता आदि मौजूद थे.