भगवती की कृपा से सुख समृद्धि : स्वामी चिदात्मन जी महाराज
पटना: अनिसााबाद के पुलिस कॉलोनी स्थित श्री साईं बाबा मंदिर परिसर में आयोजित अनंत श्री लक्षाहुति महायज्ञ व मद देवी भागवत कथा में संत शिरोमणि करपात्रि अग्निहोत्री परमहंस स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि भगवती की कृपा से ही जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। भगवत प्रेमी भक्तों को श्रीमद देवी भागवत का नियमित पाठ एवं श्रवण करना चाहिए। कथा श्रवण मात्र से जीवन की हर बाधा दूर होती है।श्रीमद देवी भागवत कथा के श्रवण से प्राणी परम पद को प्राप्त होता है।श्री साईं बाबा सेवा समिति की ओर से आयोजित धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ में जपात्मक,पाठआत्मक और हवनात्मक क्रियाये होती है। इसके बाद शाम को देवी भागवत कथा होती है। कथा व्यास पूज्य लक्ष्मण जी महाराज ने भी कहा कि भगवती की कथा श्रवण,चिंतन व मनन से बाधाओं का नाश होता है।मां जंगदबा की असीम कृपा प्राप्त होती है। आयोजन में काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष कथा श्रवण कर रहे है। नौ दिवसीय महायज्ञ संत शिरोमणि करपात्री अग्निहोत्री स्वामी चिदात्मन जी महाराज सिमरिया धाम के सानिध्य में आयोजित है। शाम चार बजे से सात बजे तक श्रीमद देवी भागवत कथा में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। महायज्ञ 28 नवंबर तक आयोजित है। काफी संख्या में श्रद्धालु कथा एवं यज्ञ में शामिल हो रहे हैं।स्वामी ने कहा कि सनातन हिंदु संस्कृति विश्व में सर्वोत्तम है। इस अवसर पर दीघा विधानसभा के विधायक, संजीव कुमार चौरसिया ने महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।