जेंडर आधारित नई चेतना अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

लातेहार: प्रखंड कार्यालय सभागार में पलाश जेएसएलपीएस जिला मिशन प्रबंधन इकाई लातेहार के तत्वावधान में जेंडर आधारित नई चेतना (पहल बदलाव की) को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अलका हेमब्रेंम,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी लातेहार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला प्रबंधक रोजालिया लकड़ा, आंगनबाड़ी सेविका दीदियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने जेंडर से संबंधित हिंसा को बहुत ही सरल एवं सहज भाषा में बताया कि हिंसा तो हमारे घर से ही रोजाना शुरुआत होती है जिसपर अंकुश लगाना हमलोगों की पहली प्राथमिकता है तभी आप दुसरों को जागरूक कर सकते हैं।साथ ही रोजाना के जीवनशैली के आधार पर बहुत ही सरल भाषा में जानकारी उपलब्ध कराई गई कि कैसे हम सभी मिलकर जेंडर आधारित महिलाओं बच्चों पर हिंसा पर जागरूकता ला सकते हैं और उस पर अंकुश लग सकता है।वहीं समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली महिलाओं एवं बच्चों के लिए सरकारी योजनाओं को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई और पलाश जेएसएलपीएस के सहयोग से इन तक सत प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए अपील की गई। जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि नई चेतना अभियान 25 नवंबर से 23 दिसंबर 2024 तक चलाया जायेगा जिसमें हमलोगों को आंगनबाड़ी सेविकाओं से समन्वय स्थापित कर धरातल पर काम करने की आवश्यकता है ताकि इस कुरितियां से महिलाओं और बच्चों को बचाया जा सके। वहीं डीपीएम संतोष कुमार ने पुरे एक माह के अभियान का प्रतिदिन का रोड मैप को लेकर विस्तार पूर्वक पीपीटी के माध्यम से बताया और अभियान में लग जाने का निर्देश दिया।कार्यशाला में मुख्य रूप से पलाश जेएसएलपीएस के सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, सामुदायिक समन्वयक, पीआरपी,क्लस्टर मैनेजर एवं लातेहार प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *