विश्व बाल दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
पटना। रोटरी क्लब पटना कंकड़बाग ने “विश्व बाल दिवस” के अवसर पर नवीन आदर्श मध्य विद्यालय, कंकड़बाग, पटना के कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उनकी संपूर्ण स्वास्थ्य जांच करना था।
शिविर में सामान्य स्वास्थ्य, आंखों, दांतों और हड्डियों की जांच शामिल थी। जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में पीपी रोटेरियन डॉ. शंकर नाथ, पीपी रोटेरियन डॉ. दिवाकर तेजस्वी, रोटेरियन डॉ. सुजीत कुमार, रोटेरियन डॉ. मुक्ता प्रसाद और डॉ. वेदांत शामिल थे। इस पहल से कुल 173 छात्रों को लाभ मिला। आयोजन समिति के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. सुजीत कुमार के अनुसार, जांच के परिणाम में महत्वपूर्ण थे: 45% छात्रों में आंखों की समस्याएं पाई गईं, 43% छात्रों को दांतों की समस्याएं थीं, और 56% छात्रों में सामान्य स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं पाई गईं, जिनमें एनीमिया एक आम समस्या थी।
सम्बन्धित छात्रों को उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित डॉक्टरों द्वारा आवश्यक निर्देश और परामर्श प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त, स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे विद्यालय परिसर की सफाई की गई। इस स्वच्छता अभियान में छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम में क्लब के निम्नलिखित सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया – अध्यक्ष रोटेरियन राज किशोर सिंह, पीडीजी रो° डॉ. राकेश प्रसाद, पीडीसी/पीपी रो° डॉ. दीप्ति सहाय, पीपी रो° सुधांशु प्रकाश, पीपी रो° मधु प्रकाश, पीपी रो° शंभू नाथ सिंह, पीपी रो° जे.पी. शर्मा, रो° नितीश मिश्रा, रो° बलिराम श्रीवास्तव, रो° निरंजन कुमार और सुश्री संगीता कुमारी इत्यादी ।
विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्या श्रीमती सुनीता कुमारी ने आगन्तुक चिकित्सकों एवं रोटेरियन बन्धुओं का दिल से आभार प्रकट किया ।
यह सराहनीय पहल रोटरी क्लब की बच्चों में स्वास्थ्य जागरूकता और सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।