आवश्यक सेवा के मतदाता फैसिलिटेशन सेंटर पर कर रहे मतदान
खूंटी:विधानसभा निर्वाचन को लेकर पोस्टल बैलट अंतर्गत 60 खूँटी एवं 59 तोरपा विधानसभा क्षेत्र के आवश्यक सेवा के मतदाता के लिए फैसिलिटेशन सेंटर यानी सुविधा केंद्र बनाया गया है। समाहरणालय खूंटी, बिरसा कॉलेज एवं बिरसा कॉलेज के बहुउद्देशीय भवन, लोयोला इंटर कॉलेज खूँटी में मतदान हेतु सुविधा केंद्र बनाया गया है। जिसमें 3 नवंबर से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। यह 11 नवंबर तक चलेगा, पूर्वाहन 10 से अपराह्न 5:00 तक आवश्यक सेवा के मतदाता पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कर रहे है।
जिले के पदाधिकारी एवं कर्मी, जो मतदान कार्य में कार्यरत है, वह भी अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के लिए पोस्टल बैलट के मध्यम से मतदान कर रहे है। इसी कड़ी में आज जिला योजना पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी समेत अन्य द्वारा पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया गया।