इंडी गठबंधन ने चुनावी घोषणा पत्र किया जारी,झारखंड में सात गारंटी का किया ऐलान
रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर है। इसी कड़ी में मंगलवार को इंडी गठबंधन ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें सात गारंटी का ऐलान किया है।
घोषणा पत्र में कई बड़े वादे कर दिए गए हैं, नौकरियों से लेकर महिलाओं को कई अधिकार देने तक का ऐलान हुआ है।
साझा घोषणा पत्र में गठबंधन ने कहा है कि 1932 के खतियान की गारंटी घोषणा पत्र में दी गयी है। सरकार बनी तो 1932 का खतियान लागू किया जायेगा।इंडी गठबंधन ने झारखंड में सात गारंटी का ऐलान किया. इनमें सरना धर्म कोड लागू करने की गारंटी, 1932 आधारित खतियान की गारंटी समेत अन्य शामिल हैं. मंगलवार को रांची के स्थानीय होटल में ये घोषणा की गयी. झामुमो और कांग्रेस ने 10 लाख नौकरी का वादा किया है. गरीब परिवारों को 450 रुपए में सिलेंडर का वादा किया गया है. महिलाओं को 2500 रुपए सम्मान राशि दी जाएगी।