तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा, दो की मौत
लखीसरायः लखीसराय शहर में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। शहर के नया बाजार पचना रोड मोड़ के पास शनिवार की सुबह ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक पर सवार कुल तीन युवक में दो की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ईलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया गया है। मृतक की पहचान किऊल बस्ती निवासी बासुदेव कुमार और सोनू कुमार के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान किऊल बस्ती मोहल्ला के ही शिवशक्ति कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार एक ही बाइक से तीनों अपने घर किऊल बस्ती से पचना रोड होते हुए केआरके मैदान जा रहे थे।

