भाजपा जनता को झूठे सपने दिखाकर वोट लेना चाहती है: बैद्यनाथ राम
लातेहार :जिले के लक्ष्मी होटल में कांग्रेस पार्टी का संवाद कार्यक्रम हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफ़ताब आलम ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित यादव ने किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि लातेहार के महागठबंधन प्रत्याशी सह विधायक बैद्यनाथ राम जी मौजूद थे कार्यक्रम में मौजूद झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि पंकज तिवारी ,लातेहार जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मोतिउर्रह्मान जी,हेरहंज प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष लाडले खान ,चंदवा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्षअसगर खान जी,बालूमाथ प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष आमिर हयात , महिला जिला अध्यक्ष गीता देवी ,जिला महासचीव साजन कुमार,बालूमाथ प्रखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मो जुबैर ने सरकार के उपलब्धि पर प्रकाश डाला। वहीं गठबंधन प्रत्याशी बैद्यनाथ राम ने मइयां सम्मान योजना से मिल रहे 1000 रु और अगले माह से मिलने वाले 2500 रु बिजली बिल माफी,एवं 200 यूनिट फ्री योजना साथ ही दो लाख कृषि ऋण माफी योजना,CM एक्सलेंस स्कूल ,अबगनबाड़ी सेविका का वेतन वृद्धि योजना समेत सरकार द्वारा कार्य किये गए 38 योजनाओं के विषय मे बताया। उन्होंने कहा कि बाकी अधूरे काम को हेमन्त सोरेन सरकार के भारी बहुमत से वापसी के लिए लातेहार से महागठबंधन के झामुमों प्रत्याशी वैद्यनाथ राम को भारी मतों से जीतने का संकल्प लिया।साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को जिनको झूठे आरोप में 6 माह बीजेपी जेल में रखा वहीं दो साल कोविड प्रकोप होने के बावजूद इस सरकार ने बहुत से कार्य किये हैं हमारी प्राथमिकता है कि लातेहार विधानसभा को सर्वश्रेष्ठ बनाने का है वहीं कार्यक्रम में मुख्यरुप से जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेन्द्र उरांव जी, जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक रब्बानी हुसैन, विधानसभा अध्यक्ष शहादत हुसैन टिंकू बाबू,लातेहार प्रखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष सहजाद अंसारी,साबिर जी, महिला नेत्री संजीदा परवीन जी,केशव राम जी, संतोष रजक जी,अख्तर हुसैन जी ,इरशाद जी, इंताफ जी,बिजेंद्र उरांव जी,कलीम जी,इमराना जी,संतू कुमार जी ,सितलाल भगत जी अमीर हुसैन जी,बनु खान जी ,राकेश सिंह, परदेशी उरांव, युवा कांग्रेस नेता अखिलेश राम,मो अख्तर उमेश कुमार रंजीत कुमार व आलिम अंसारी आदी मौजूद रहे। सभी ने महागठबंधन के लातेहार के झामुमों उम्मीदवार वैधनाथ राम जी को जिताने के लिए बूथ स्तर तक मजबूती के लग जाने का संकल्प लिया।