राजधानी रांची के 61 पूजा पंडालों ने महानगर काली पूजा समिति के गठन में लिया भाग
रांची: रांची महानगर काली पूजा समिति के तत्वावधान में कचहरी रोड स्थित बिहार क्लब में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें इस वर्ष भी काली पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।इस बैठक में तूफान क्लब करम टोली,गौशाला चौक काली पूजा समिति, महाकाली पूजा समिति कचहरी रोड,श्री काली पूजा समिति महावीर चौक,स्टूडेंट क्लब लालपुर,देवी मंडप काली पूजा समिति,यंग स्टूडेंट क्लब करमटोली,भवानीपुर काली पूजा समिति डोरंडा,कुशाई कॉलोनी काली पूजा समिति डोरंडा,एवरग्रीन काली पूजा समिति चुटिया,नव जागृति संघ चुटिया,मां मसानेश्वरी काली पूजा समिति मेन रोड सहित 61 पूजा पंडालों ने भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी नंदकिशोर सिंह चंदेल जी ने किया।
काली पूजा की सफलता के लिए पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नए कमेटी का गठन हुआ।
जिसमें आठवीं बार पुनः विनय सिंह काली पूजा समिति के अध्यक्ष बने।
अध्यक्ष विनय सिंह,
मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दुबे,
वरिष्ठ संरक्षक शंकर दुबे,राजीव चटर्जी,
संरक्षक लाल किशोर नाथ शाहदेव,डॉ.राजेश गुप्ता उर्फ छोटू जी,युवराज पासवान,बिंदुल वर्मा,अमरनाथ सरकार,मंटू वर्मा, शंकर सिन्हा,विजय वर्मा,दीपक ओझा,श्रवण कुमार,
महासचिव विशवेष तिवारी,
मुख्य सलाहकार ,नंदकिशोर सिंह चंदेल,
वरीय उपाध्याय कन्हैया सोनी,
उपाध्यक्ष विकास कुमार,बंटी वर्मा,धीरज वर्मा,करण सिंह, अर्जुन सिंह,रोहन सिंह,आकाश रजक,यश वर्मा,बबलू वर्मा,पप्पू वर्मा,मंटू वर्मा,अजीत सिंह टिंकू,कुमार बंटी,
सचिव वीरेंद्र गोप,सचिन मिर्धा, कुमार कुषार,नवरतन साव,
प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी नमन भारतीय एवं शिव किशोर शर्मा
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू जी की उपस्थिति रही।
धन्यवाद ज्ञापन बिंदु वर्मा ने किया।यह जानकारी काली पूजा समिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने दी है।