जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों का किया औचक निरीक्षण

लातेहार: विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के सुचारू संचालन के लिए गठित विभिन्न कोषांगों का आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान हेल्पलाइन एवं जन शिकायत कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, निर्वाचन कोषांग, सूचना प्रौद्योगिकी कोषांग (आईटी सेल), कार्मिक कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, आदर्श आचार संहिता विधि व्यवस्था नियंत्रण कोषांग, ईवीएम कोषांग, वेब कास्टिंग कोषांग, PwDs कोषांग, EDC–cum–Postal Ballot कोषांग, सामग्री कोषांग, एमसीएमसी कोषांग, स्वीप कोषांग का निरीक्षण कर कोषांगों के कार्यों का अवलोकन किया गया। इस दौरान कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित कि किया चुनाव कार्य में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करे, निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सजग और तत्पर होकर ससमय कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के क्रम में हेल्पलाइन एवं जन शिकायत कोषांग के निरीक्षण के क्रम में 24×7 एक्टिव रहते हुए शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया।
निर्वाचन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग एवं निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के निरीक्षण के क्रम में निर्वाचन व्यय के सतत निगरानी सहित अनुश्रवण पर बल देते हुए निर्देशित किया गया कि व्यय लेखा का संधारण करते हुए प्रत्याशी के शैडो रजिस्टर में इंट्री करें। प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे हर चुनावी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें, जनसभा- रैली, नुक्कड़ सभा आदि सभी आयोजनों के दौरान किए गए व्यवस्थाओं का वीडियोग्राफी करायें एवं उसके लागत का सटीक आकलन करते हुए अनुश्रवण टीम को उपलब्ध करायें। कोई भी कार्यक्रम या गतिविधि न छूटे इसका विशेष ध्यान रखें।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सामग्री कोषांग में उपलब्ध सभी सामग्री की जांच की। साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर उपलब्ध कराए गए सामग्री व चुनाव के दौरान उपयोग में आने वाली सामग्रियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके साथ ही निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की सामग्री का चुनाव के दौरान अभाव न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आपूर्ति किए गए सामग्री को ससमय संबंधित कोषांग तक पहुंचाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
एमसीएमसी कोषांग, स्वीप कोषांग के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कोषांग के वरिष्ठ अधिकारी से कोषांग के काम की जानकारी ली। उन्हें निर्देश दिया कि सोशल मीडिया, समाचार पत्र, टीवी चैनल आदि पर पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखें। उपायुक्त ने  विधानसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग सुनिश्चित करने के लिए स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक करने का निर्देश दिया।
इस दौरान समाहरणालय अंतर्गत कार्यालय परिसर अवलोकन के क्रम में उपायुक्त के द्वारा सभी कोषांगो एवं समाहरणालय स्थित सभी कार्यालयों में साफ–सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।
मौके पर  उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मेरी मड़की, समेत संबधित कोषांग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *