चतरा के प्रसिद्ध मंदिरों में कलश स्थापित कर हो रही है आदिशक्ति की पूजा, दर्शन व पूजन

चेतन पाण्डेय,चतरा (गणादेश ) : आदिशक्ति जगदंबा माता दुर्गा के पूजनोत्सव का पर्व शारदीय नवरात्र में चतरा जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ने लगी हैं। प्रसिद्ध शक्तिपीठ व सिद्धपीठ मंदिरों में कलश स्थापित कर आदि शक्ति की पूजा अर्चना की जा रही है। जिले के हंटरगंज के कोल्हुआ पहाड़ी में विराजमान माता कौलेश्वरी मंदिर, इटखोरी के प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर, गिद्धौर प्रखंड के प्रसिद्ध बागेश्वरी मंदिर, पत्थलगडा के लेंबोइया पहाड़ी में विराजमान सिद्धपीठ स्थल मां दक्षिणेश्वरी देवी चामुंडा मंदिर, जोरी के प्रसिद्ध काली मंदिर, सिमरिया प्रखंड के प्रसिद्ध चाडरम मंदिर, चतरा और लातेहार जिले के सीमाने में स्थित सिमरिया के भवानी मठ मंदिर, कान्हाचट्टी प्रखंड के राजपुर में विराजमान बनखंडी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालु भक्ति भाव से माता की आराधना व पूजा में लीन रहे। शारदीय नवरात्र के दुसरे दिन विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित की गई। इन मंदिरों में अहले सुबह से ही दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ने लगी। देर शाम तक मंदिरों में माता के दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बिहार और झारखंड के सीमाने में स्थित कौलेश्वरी मंदिर और इटखोरी के माता भद्रकाली मंदिर में दूसरे प्रदेशों से भी काफी संख्या में साधक और श्रद्धालु पहुंचे और मां की आराधना की। अन्य मंदिरों में कलश स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की जा रही है। नवरात्र को लेकर मंदिर और देवी मंडप गुलजार हैं।

फोटो :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *