अग्रवाल सभा ने बैडमिंटन खिलाड़ी अनिकेत को किया सम्मानित

रांची: महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन मे आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मे सामाजिक कार्यकर्ता संजय सर्राफ के पुत्र अनिकेत सर्राफ को बैडमिंटन मे राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीयस्तरीय पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अग्रवाल समाज का प्रतिष्ठित नंदलाल मोदी खेलकूद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 14 वर्षीय डीएवी गांधीनगर के नवीं कक्षा के छात्र अनिकेत सर्राफ ने गया बिहार के दिल्ली पब्लिक स्कूल मे आयोजित ऑल इंडिया सीबीएसई बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024- 25 में स्टेट झारखंड एवं बिहार बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के अंडर-17 मे गोल्ड मेडल जीता। तथा डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मे जोनल एवं स्टेट स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल गेम्स के लिए चयनित हुआ है।अनिकेत ने इसी वर्ष जनवरी मे दिल्ली में राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता मे अंडर- 14 बैडमिंटन चैंपियनशिप मे सिल्वर मेडल जीता था, तथा झारखंड राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता एवं झारखंड का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का अवार्ड मिला था। प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राजकुमार अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि निर्मल कुमार काबरा ने अनिकेत सर्राफ को मोमेंटो, पुष्प गुच्छ, एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर कई गण्यमान लोग तथा समाज के बड़ी संख्या मे महिलाएं, पुरुष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *