बिहार में जन सुराज पार्टी का गठन, उमड़ा जनसैलाब,विशाल जनसैलाब के साथ हुंकार

पटना।बिहार में जन सुराज ने दिखाया दमखम!प्रशांत किशोर के अभियान को सफल बनाने के लिए उमड़ा जनसैलाब!राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज में जन सुराज पार्टी का गठन प्रशांत किशोर ने विशाल जनसमूह के समर्थन से किया।अपने निराले अंदाज में प्रशांत किशोर ने हुंकार भरी।जनसैलाब को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में अब जनता का राज होगा।शराबबंदी को चालू करके प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगे।बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में शुमार किया जाएगा।प्रदेश के लोगों को दूसरे राज्यों में मजदूरी करने नहीं जाना पड़ेगा।गौरतलब हो कि देश के सबसे बड़े रणनीतिकार के रूप में प्रशांत किशोर ने कई दलों में अपनी भूमिका निभाई।बिहार में पिछले दो सालों से जन सुराज संकल्प यात्रा के माध्यम से उन्होंने पदयात्रा से बिहार की जमीनी हकीकत को पहचाना।दिलचस्प बात तो यह है कि गांधी जयंती के पावन अवसर पर आयोजित जनसैलाब ने बिहार की सियासत में नई क्रांति का आगाज किया गया है। जन सुराज ने प्रशांत किशोर के माध्यम से बिहार की राजधानी से पूरे देश को एक नया संदेश दिया है।पूरे बिहार से जनसैलाब उमड़ पड़ा।प्रदेश में एक विकल्प के तौर पर जन सुराज ने प्रशांत किशोर के नेतृत्व में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।राजधानी पटना में जन सुराज पार्टी के गठन का ऐलान करते हुए प्रशांत किशोर ने विशाल जनसमूह के समर्थन से हुंकार भरी।उन्होंने बिहार में चौमुखी विकास और बेहतरीन सुविधाएं से लैस नए बिहार के लिए रोडमैप की घोषणा मंच से किया।बिहार के दूर दराज इलाकों से आए हुए जन सुराज संकल्प से जुड़े लोगों से उन्होंने अपनी प्राथमिकता दोहराई।बहरहाल प्रशांत किशोर ने विशाल जनसमूह से अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *