उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की हुई बैठक
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में गत एक माह के दौरान खनिज पदार्थों के अवैद्य खनन एवं परिवहन की रोकथाम की दिशा में संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि खनिजों के अवैद्य खनन स्थलों को चिन्ह्ति कर जिला खनन टास्क फोर्स टीम आपस में समन्वय बनाकर अवैद्य खनन एवं परिवहन के मार्गों पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यकतानुसार चेक पोस्ट बनाने का निदेश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष छापामारी अभियान चलाया जाए।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बालू घाट वाले पंचायत के गांवों में नियमित तौर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर ग्रामीणों को अवैध बालू उत्खनन के प्रति जागरुक करें। मोटर यान निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि अवैद्य परिवहन करने के आरोप में थाना में जब्त पड़े वाहनों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ हीं राजस्व जमा कराए बिना किसी भी परिस्थिति में पकड़े गए वाहनों को न छोड़े।
समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक, श्री अमन कुमार, डीएफओ, एसडीओ, अपर समाहर्ता, एसडीपीओ, जिला खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक, मोटर यान निरीक्षक, खूंटी सहित अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।